प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Blog Par Live Chat Kaise Kare- WordPress Blog Par Online Free Chat Setup Kaise Kare पर. Blog पर Online Chat के बारे मे आप तो जानते ही होंगे किस प्रकार से chat sites जैसे Shopping Webiste, Hosting Website या और भी कही Payment Websites जो Live Chat का इस्तेमाल करते है.
क्या आप जानते है Blog पर Live Chat कैसे Setup और Activate करते है. अगर नही तो कोई बात नही आप हमारी पोस्ट की सहायता से आसानी से कुछ मिनटो Live Chat को Activate कर सकते है.
Read – Bounce Rate Kya Hai? Bounce Rating Kaise Calculate Kare Ultimate Guide
आर्टिकल के मुख्य विषय.
लाइव chat क्या है?
इस शब्द से मुझे नहीं लगता कोई अंजान होगा भी because सोशल मीडिया मे सभी लाइव चैट का इस्तेमाल करते नजर आते है. इसका मतलब है ऑनलाइन सोशल application या फिर किसी ऑनलाइन source के जरिये massage करके गप्पे शप्पे करना.
क्या आप blogger है? क्या आप Blog Traffic की समस्या से परेशान है. हर किसी ब्लॉगर को पहले Traffic की समस्या से लढना पढ़ता है. लेकिन क्या आप जानते है की किस प्रकार से आपके Visitors को अपने ब्लॉग पर Attract कर सकते है.
जी हा आज की पोस्ट Website Traffic से जरुरी Live Chat के बारे मे है. किस प्रकार से ब्लॉगर अपने विज़िटर्स को लाइव चैट के द्वारा हेल्प कर सकता है. जिससे ब्लॉग के विज़िटर्स भी बढ़ते है और आपके ब्लॉग की रैंक भी Increase होती है. जिससे Bounce Rate भी कुछ हद तक कम होने मे मदत मिलती है.
Live chat online इस्तेमाल करने से जो हेल्प आप ब्लोगिंग से Comment के माध्यम से करते है उससे कही ज्यादा कारगर तरीका होता है लाइव चैट का. इस पोस्ट के माध्यम से आप WordPress और Blogspot दोनो Platform पर free chat का इस्तेमाल कर सकते है वह भी एकदम मुफ्त मे बिना किसी प्रकार के चार्जेस पेड किये बिना.
Live Chat के फायदे कौनसे है?
- सबसे बड़ा फायदा Chat का Visitors को तुरंत रिप्लाई किया जा सकता है. जो यूजर कमेंट करने से चुकता है वह लाइव चैट के माध्यम से जरूर अपने सवाल पूछता है जिससे Visitors और Blog Owner के बिच की दूरिया कम होती है. इस कारन से Visitors ब्लॉग पर ज्यादा टाइम सर्फिंग करते है या Active रहते है.
- अगर आपके ब्लॉग पर International Traffic है तो इंटरनेशनल विजिटर भी आसानी से Chat के माध्यम से संपर्क करना चाहते है जिससे Google Adsense CPC बढ़ने मे मदत मिलती है.
- तीसरा फायदा होता है Live Chat का समय की बचत होना. हर ग्राहक या विजिटर समय को ज्यादा महत्व देते है. Chat के माध्यम से अपनी Query या सवाल पूछने मे Visitors और Customers को आसानी होती है जिससे जल्द समस्या का निवारण किया जा सकता है.
- सबसे बेस्ट Live Chat से Costumers, Visitors Satisfaction जल्दी होता है जिससे Affiliate Product या कोई भी Shopping Item ज्यादा Sold होते है.
Read – Apple.com Se Backlinks Kaise Banaye- High Page Rank Best Quality Backlink
Blogger Blog Par Live Chat Kaise Kare?
- सबसे पहले New Registration इस लिंक पर क्लिक करके नया खाता बनाये.
- Chatra Live Chat लॉगिन करे.
- Blogger लॉगिन करे.
- Theme सेक्शन को ओपन करे.
- Edit HTML पर क्लिक करे.
- निचे दिए गए कोड को Copy करे.
<!-- Chatra {literal} --><script> (function(d, w, c) { w.ChatraID = 'YGAND8io3vKRcNbbh'; var s = d.createElement('script'); w[c] = w[c] || function() { (w[c].q = w[c].q || []).push(arguments); }; s.async = true; s.src = (d.location.protocol === 'https:' ? 'https:': 'http:') + '//call.chatra.io/chatra.js'; if (d.head) d.head.appendChild(s); })(document, window, 'Chatra');</script><!-- /Chatra {/literal} -->
- ठीक Blogger Theme की लास्ट मे </Body> के ऊपर Paste करे.
- Save Theme पर क्लिक करे.
> Read – Ad Blocker Mode Disable Kaise Kare- Adblock Extension Mode Disable Kaise Kare
WordPress Blog Par Live Chat Kaise Kare?
- WP-Dashboard पर लॉगिन करे.
- Theme सेक्शन को ओपन करे.
- Edit Theme पर क्लिक करे.
- ऊपर दिए गए कोड को Copy करे.
- Footer.php को ओपन करे.
- ठीक WordPress Footer.php की लास्ट मे </Body> के ऊपर Paste करे.
- Update File पर क्लिक करे.
Congratulation इस प्रकार से ऊपर दिए गए Steps के अनुसार कुछ ही समय मे आसानी से Blogger हो या WordPress Blog किसी पर भी आसानी से Live Chat activate कर सकते है और User Satisfaction और Visitors की हेल्प कर सकते है. लाइव चैट के माध्यम से प्राप्त सवालो के जवाब देने के लिए Chatra Login करना अनिवार्य है. वही से आप चैट सवाल और Reply कर सकते है.
> Read – Google Webmaster Tools Me Sitemap Kaise Submit Kare
आशा करते है ऊपर दी गयी Blog Par Live Chat Kaise Kare- WordPress Blog Par Online Free Chat Setup Kaise Kare यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की wp लाइव चैट जैसी Blogging से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
***