प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आजकी पोस्ट पर, क्या आप अपने Blog Par Custom Domain Setup Kaise Kare यह सोच रहे है. क्या आपको Blogger Par Custom Domain Name Setting करने मे दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है और आप डोमेन सेटअप कैसे करे यह जानकारी सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है.
गूगल पर Blogger सबसे बड़ा Blog Publisher Platform है जो Google द्वारा Host किया गया है. आप Blogger में अपना Blog बना सकते हैं जो बिल्कुल Free है.
जी हा ब्लॉगर जो आपको www.yoursite.blogspot.com की तरह Free Website देता है जो Blogger का ही Sub-domain होता है. यदि आप अपने ब्लॉग का Custom Domain Setup करना चाहते हैं और अपनी वेबसाइट को www.yoursite.blogspot.com के बजाय और भी Professional जैसे की www.yoursite.com की तरह बनाना चाहते हैं तो आपको Domain Service Provider से एक Domain Name खरीदने की आवश्यकता होगी.
अब आप हमारे इस आर्टिकल तक सर्च करके आये है इसका मतलब आपने अब तक Domain Name जरूर Purchase कर लिया होगा. आज की पोस्ट के द्वारा हम आपको Blogger के साथ Custom Domain Name को कैसे सेटअप करते है इस बारे मे स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे.
- A Record
- CNAME Record
बस आपको Blogger Custom Domain Setup के लिए ज्यादा कुछ करना नही है आप इतने पुरे पोस्ट के कंटेंट देखकर बिलकुल ना चकराए आपको केवल अपने Custom Domain मे दो चीजे जोड़नी होती है जो ऊपर दी गयी है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Blogger पर Custom Domain Use क्यो करते है?
शुरुवात मे जब begginer चाहते है Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें यह जानना तो वह google search करना पसंद करेगा so इसी लिए आपकी सहायता के लिए steps costume domain add in hindi यह जानकरी देने जा रहे है.
क्या आप अब भी उसी blogspot domain से blogging कर रहे है? अगर हा तो आपको Blogger में Domain Name Use करने के फायदे जान लेने चाहिए. डोमेन पंजीकरण के बाद domain blog me add कैसे करे यह जाने के साथ यह भी पता करे.
- Stylish Look दिखता है.
अभी लोग blogspot से उब चुके है because सोचिये www.xyz.blogspot.com की जगह सिर्फ www.xyz.com कैसा लगेगा? क्यो लगेगा न best और होगा भी वही because यह google का एक sub-domain की तरह ही होता है.
अब इतनी बड़ी गूगल कंपनी से यह डोमेन तो बढ़िया लगेगा नहीं तो अपने blog को एक professional look दिखाने के लिए जरुरी है blog मे custom domain add करना.
- Blog को आगे चलकर WordPress पर Transfer कर सकते है.
बिना डोमेन के वर्डप्रेस वेबसाइट पर ट्रान्सफर होना मुमकिन नहीं है because blogger इसकी permission नहीं देता. एक stylish look के बाद अधिक designing के लिए अपने blog को wordpress transfer कर सकते है.
- Blog Search Ranking Increase कर सकते है.
एक बात पर गौर करना चाहिए अब 90% से ज्यादा blogger blogspot.com को leave करके custome domain blogger मे लगा चुके है because भले ही search ranking मे यह दिखाई दे but कोई read करना नहीं चाहता.
अब कोई click ही नहीं करेगा तो page views कम आयेंगे. अब एसा होगा तो सर्च ranking भी तो कम रहेगी. इसीलिए unique custom domain के चलते clicks search मे बढ़ाने के लिए फायदा होगा और search ranking इनक्रीस हो जाएगी.
- Fast Adsense Approval मिलता है.
premium custom domain use होने के चलते blogspot domain से जल्दी adsense approval मिल जाता है. इसके विपरीत कस्टम डोमेन ना होने से blog की value down ही रहेगी.
- International Traffic भी मिलेगी.
अगर आप .com, .net आदि domains का चुनाव करते है तो आपका domain name सिर्फ India ही नहीं बल्कि बाकि देशो मे भी खुल सकता है. जब की blogspot country wise अलग-अलग blogspot domain देता है जो उन्ही देशो मे खुलता है.
अगर आपने एक custom domain blogspot मे add किया है तो सभी देशो से traffic मिलेगा जिससे ranking बढ़ेगी और earning मे भी फायदा होगा.
Blogger Par Custom Domain Setup कैसे करे?
blogger custom domain name add करने का तरीका काफी आसान है. बल्कि आपके लिए तो और भी आसान कर दिया है इस process के जरिये.
Step 1.
- सबसे पहले अपने Blogger ब्लॉग पर लॉगिन करे.
- अब Setting मेनू के अंदर Basic पर क्लिक कीजिये.
- Basic पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई गई इमेज अनुसार अब आपको Blogger Custom Domain ऐड करना है इसीलिए http:// के सामने आपने ख़रीदा हुवा www.yourname.com डोमेन दर्ज करे. (उदाहरण के लिए हम www.indianhindireaders.com इस्तेमाल कर रहे हैं)
- Save पर क्लिक करे.
अब आपको एक error 12 Generate होगा जो Warning देगा की अगर आप इस डोमेन के मालिक है तो दिए गए CNAME Record को डोमन सेटिंग मे ऐड करे.
Step 2.
CNAME Record Add करे?
- अब पहले CNAME Record Add करले.
- Domain के कण्ट्रोल पैनल में लॉग इन करे.
- Find Domain Name जिस डोमेन को आप Blogger पर सेटअप करना चाहते है उस Domain Name पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार DNS Management के Manage DNS पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार आपको दो CNAME Record जोड़ने ऐड करने होंगे उसके लिए Add CNAME Record पर क्लिक करे.
अब Blogger Custom Domain दर्ज करने पर डोमेन के निचे दिखाई दे रहे +Set up a third-party URL पर क्लिक करे.
> Read – Blog Ko Google Analytics Me Kaise Submit Kare Simple Method.
> Read – Bounce Rate Kya Hai? Bounce Rating Kaise Calculate Kare.
How To Add Custom Domain To Blogger Godaddy In Hindi.
- Blogger Custom Domain के निचे दिखाई दे रहे www को copy करे.
- Custom Domain Control Pannel Login के CNAME Record पर क्लिक करे.
- Add CName Record पर क्लिक करे.
- Host Name मे www को 1 Cname Record पर Paste करे.
- अब Blogger Custom Domain ऐड के निचे दिए www के सामनेवाले ghs.google.com को कॉपी करे.
- CNAME Record के Value मे Paste करे.
- Add Record पर क्लिक करे.
- अब इसी प्रकार से दूसरे CNAME Record को Add करे.
- “lh4jnxbuia5x” इसको कॉपी करे.
- Add CName Record पर क्लिक करे.
- Host Name मे “lh4jnxbuia5x” इसको Paste करे.
- अब Blogger Custom Domain ऐड के निचे दिए इसके सामनेवाले “gv-zlwglr5j7vk2ny.dv.googlehosted.com” इसको कॉपी करे.
- 2 CNAME Record के Value मे Paste करे.
- Add Record पर क्लिक करे.
इस प्रकार आपने CNAME Records ऐड करने का पहला पढ़ाव पार कर लिया है.
> Read – Online Recharge Kaise Karate Hai Full Process.
अब दूसरा और आखिरी पढाव जिसमे A Record ऐड करने है जो ब्लॉगर द्वारा दिए गए 4 IP Address की तरह सभी Blogs के लिए एक समान ही होते है जो निचे दिए गए है वह ऐड करने है.
216.239.32.21216.239.34.21216.239.36.21216.239.38.21
A Record Add Kaise Kare?
- ऊपर दी गयी इमेज अनुसार DNS Management के Manage DNS पर क्लिक करे.
- अब A Record पर क्लिक करें और निचे दी गयी इमेज अनुसार आपको दो ऊपर दिए गए चारो IP Records को One By One करके A Record मे ऐड करने होंगे.
- Add करने के लिए A Record पर क्लिक करे और फिरसे Add A Record पर क्लिक करे.
- अब निचे दी गयी इमेज अनुसार Host Name मे कुछ भी नहीं लिखना है उसे Blank रखे.
- Destination IPv4 Address मे ऊपर दिए गए पहले IP Address (216.239.32.21) को कॉपी कर Paste करे.
- TTIL Automatically ही Add रहता है वहा कुछ नही करना है.
- Add Record पर क्लिक करे.
- अब इसी तरह से बाकि निचे रह गए 3 IP Addresses को एक एक करके ऊपर दिए गए तरीके के अनुसार बिलकुल सेम तरीके से Add A Record पर क्लिक करके A Record ऐड करने है जैसे निचे दिखाई गयी इमेज मे 4 IP Addresses जो ऐड होने के बाद दिखाई देंगे.
Blogger Custom Domain Last Setup की जानकारी.
- जैसे ही आपने 2 CNAME Record और 4 A Records सही से Add कर लिया और सेव कर दिया अब लास्ट मे Blogger Custom Domain Setup पर वापस लौटे.
- Blogger लॉगिन Setting के अंदर Basic पर क्लिक करे.
- Redirect Yourname.com To www.yourname.com के चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Save बटन पर क्लिक कर सेव करे.
- Custom Domain के निचे Save बटन पर क्लिक करे.
> Read – Video Calling Kaise Kare 100% Simple Method.
> Read – Search Engine Optimization Kya Hai-SEO Ki Puri Jankari.
Congratulations आपने बिलकुल सही तरीके से Blogger Custom Domain Setting करली है. आशा करते है ऊपर दिया गया ब्लॉग पर Custom Domain Name Setup Kaise Kare यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार की ब्लॉगिंग से जुडी हर नयी पोस्ट के अपडेट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
Maine bigrock se domain liya h use bloger me add karne ke liye CNAME aur A records add karne ke baad bhi domain add nahi ho raha h .
Bloger me custom domain save karne par save sucessfully show hota h .
Par custom domain se site khul nahi rahi.
. .
mera ek question hai
kya domain lene ke bad isko kahi aur jagah bhi register karan hota hai jese trademark aur other jagah.
aur kya logo ko bhi registered karana hoga??????? please jwab dena
Yesa kuch nahi hai aapko kahi bhi registration karane ki jarurat nahi hai.
bhut he umda article share kiya hai aapne.
Sir ji mera nhi ho rha है free domain set
domain name bataiye.
देखो भाई अगर आपका फ्री डोमेन सेटअप नहीं हो रहा है तो आपको अपने दोनों में कोई और यूनिक वर्ड ऐड करना पड़ेगा जो किसी ने जूस ना किया हो उसके बाद आपका डोमेन सेटअप हो जाएगा ब्लॉगर यूज करने वाले की तादाद बहुत बड़ी है इसलिए आपको अलग-अलग यूनिक वर्ड डालकर चेक करने होंगे जो बिल्कुल योनि को और सपोर्ट करें इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है बट हो जाएगा बस यह ध्यान रहे कि आपका डोमिन किसी दूसरे से मैच ना करें यह बिल्कुल यूनिक हो तो आपका डोमेन सेटअप हो जाएगा
बहुत ही बढ़िया article है ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।