Cloud Ways का नाम क्यों इतना मशहूर होने लगा है? बेहद ही कम समय मे क्लाउड वेज़ तेजी से Bloggers की पसंद क्यो बना है? इसी को जानने के लिए Cloudways review 2024 Post यहां पर Publish की गयी है।
यदि आप कोई अपना पहला Website या नया Blog बनाना चाहते हैं या बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो लाजमी है कि आपको Best Web Hosting के बारे में जानने की बेहद जरूरत होगी।

इसके लिए आपको You tube पर बहुत सारी Videos देखना पड़ेगा या Google पर कई सारे Article पढ़ने होंगे तब जाकर आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए Best Web Hosting कौन सी है।
मैं Recommend करूंगा कि यदि आपको ऐसी कोई भी जरूरत है तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। cloudways reviews 2024 को आप कही भी देख लीजिये इसके फायदे जरूर नजर आएंगे।
आप केवल इस Article को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपको वह सारी जानकारी केवल हमारे इस एक Article में मिल जाएगी जिसके लिए आप कई जगह भटकने के लिए चिंतित हैं।
Related – BlueHost Hosting Review
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Cloudways Hosting Review 2024.
क्लाउड वेज़ की History रही है की पुरे Words से अच्छे-अच्छे Positive Responce मिल रहे है Excellent Support, Hassle-free, Great & Best Support, User-friendly, Stress-free, Ideal Platform और Great Service इस तरह का रिव्यु जा सकते है।
Cloud ways यह Magento, WordPress, Drupal, और Joomla जैसी वेबसाइटों को host करने के लिए open-source tools के Management का ध्यान रखता है।
कम वेबसाइट ट्रैफिक या काम Resouces वाले ब्लॉग के लिए 1 जीबी और 1 सीपीयू प्लान से ही शुरू करें और कुछ ही क्लिक के साथ आवश्यकता अनुसार सर्वर को स्केल करें।
अब Unlimited sites/installs, बिना किसी traffic limits, Free 1-click SSL installation, 1-click backup/restore, 24/7/365 दिन के star suppor और 1-click staging setup तथा Free website migration का लाभ जरूर उठाये।
इस Article में Cloudways के बारे हम बताने जा रहा है Cloud ways एक Managed Hosting Provider है जो Users के लिए Server Manage करने का कार्य करता है Cloud ways के द्वारा आपको पांच प्रकार के Hosting Provide की जाती है जो नीचे दी गई हैं।
क्लाउडवेज़ होस्टिंग सर्वर
- AWS,
- Digital ocean,
- Google cloud,
- Vultr,
- Linode.
उपरोक्त cloud servers मे से किसी भी Server का इस्तेमाल करने freedom आपको मिल जायेगा But एक ध्यान आपको रखना है की अपने Website Traffic के Server Location को ध्यान में रखकर ही सर्वर ख़रीदे।
Promo – Credit मिलेगा.
CloudWays Plans.
जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की क्लाउड वेज़ एक Managed Hosting Provider है इसीलिए इनका खुद का कोई Server नहीं है पूरी तरह से दूसरे Hosting Company के साथ इनका Connection जुड़ा हुवा है।
यदि आपको server का knowledge नहीं है तो यह सबसे अच्छा Hosting Platform है जो आपकी Technical Knowledge को बढ़ने मे help कर सकता है।
कई तरह के Code setups से बचने के लिए आपको अभी cloudways free credit का फायदा उठाना चाहिए और इसके बारे मे अधिक जानकारी हासिल करनी चाहिए।
इसके लिए आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड या Paypal अकाउंट को वेरीफाई करने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए आप एक पैसा खर्च किए बिना ही Clowd Ways Free Credit पाकर अपने resources, performance और उसकी आने वाली costs को Analyse कर सकते हैं।

पहले cloudways free trial का लाभ उठाने के लिए क्लाउडवेज़ वेब होस्टिंग वेबसाइट पर पहले अपना New Account बनाये और क्लाउडवेज़ से फ्री क्रेडिट यहां से पाए। चलिए अब देखते है क्लाउड वेज़ के सर्वर प्लान्स के बारे में।
- Amazon AWS.
Amazon AWS अपने पहले Plan में एक मिलियन का Traffic बहुत ही आसानी से Handle कर सकता है। अमेज़न aws होस्टिंग प्लान server size यह 2 GB RAM, 20GB Storage, 2GB Bandwidth और 2vCPU Processors का है।
लेकिन इसमें ध्यान देने लायक बात यह भी है कि cloudways pricing में AWS सर्वर एक बहुत ही Advance Plan है जो Google Cloud server से भी महंगा है।
इसका Plan $36.51/ per Month से लेकर $3569.98/ per Month तक का मिलता है। यह पूरी तरह से server plans पर Depend करता है।
- Digital ocean.
Digital ocean में Users को 1GB RAM और एक TB Bandwidth दे दी जाती है इसके Plan में user unlimited Website को ऐड कर सकता है।
यदि इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो $10 per Month है इस Plan के द्वारा Server 70,000 तक के Traffic को बहुत ही आसानी से Handle कर पाता है जोकि शायद अन्य Hosting में इतने कम दाम पर ना देखने को मिले।
- Google cloud.
Google cloud भी Amazon AWS की भांति एक Advance Hosting है यहां भी आप unlimited Website को Add कर पाएंगे इसका Plan $35 per month से लेकर $232 per month तक उपलब्ध होता है।
- Vultr.
इसका पहला Plan $11 per month से शुरू होता है और $84 तक उपलब्ध रहता है इस Hosting के द्वारा भी एक से तीन लाख तक का Traffic आसानी से Handle किया जा सकता है।
- Linode.
Linode का पहला Plan $12 per month से शुरू होता है और इस शुरुआती Plan में Users को 1GB RAM और एक TB Bandwidth Provide किया जाता है। इस Linode Hosting के द्वारा भी 200000 तक का Traffic आसानी से Handle किया जा सकता है
Related – HostPapa Web Hosting Reviews.
Benefits Cloudways Web Hosting.
Cloudways Web Hosting की बात करें इसके कई सारे फायदे के साथ साथ आपको नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। आइए हम बताते हैं कि इस Hosting के क्या-क्या फायदे हैं।
कुछ लोग कहते है कि इस Cloud ways Web Hosting को चलाने के लिए काफी Technical knowledge की जरूरत पड़ती है।
मैं यहां Recommend करूंगा कि यदि आप एक New Blogger हैं या आपको पर्याप्त Technical knowledge नहीं है तो आप इसे ही use करें क्योकि जल्द ही आपको इसकी Need होगी यदि आपके पास अच्छा ट्रैफिक उपलब्ध है।
क्योंकि Cloudways Hosting में आपको एक Dedicated server दे दिया जाता है जिस पर आपको C-पैनल बनाना पड़ता है यहां से आपको C-पैनल नहीं दिया जाता है।
यदि आपके पास पर्याप्त Technical knowledge नहीं है तो आपका पूरा समय बैक एंड में ही चला जाएगा और इस तरह आप अपने Blog को Focus नहीं कर पाएंगे जिससे आप को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अतः जो भी decision लेना हो सोच समझ कर लें।
Good high security आपको Cloudways Website Hosting में देखने को मिलेगी जिससे आपका Website हमेशा Safe और secure होता है।
इस Website के द्वारा इस Hosting के द्वारा आपके Website में Unwanted Traffic और Bot Traffic को रोका जाता है इसे रोकने के लिए इस Hosting में Dedicated firewalls होते हैं।
इसी के साथ साथ इसमें Regular packing security भी देखने को मिलती है यहां पर Cloudways Server website को Regularly चेक करता रहता है।
अगर कोई Unwanted code पाता है तो उसको तुरंत हटा देता है इस प्रकार से आप की Website के हैक होने का कोई डर नहीं रहता है।
अन्य क्लाउडवेज़ होस्टिंग के फायदे
इसके अलावा कई फायदे और नुकसान cloud ways web hosting के हम जरूर गिनाना चाहेंगे Because सही और गलत का फैसला इसीसे किया जा सकता है.
- Daily Backups.
यदि आप एक Website चला रहे हैं तो आपको पता होगा कि किसी भी Website के लिए Backup बहुत जरूरी होता है।
क्योंकि Backup एक ऐसा सिस्टम होता है जिसके माध्यम से आप अपनी डिलीट डाटा को कभी भी Restore कर सकते हैं। Cloud ways के द्वारा Backup भी प्रदान किया जाता है
यहां तक की आपके website में अगर किसी तरह के virus आ जाते हैं या इसमें कोई problem होती है तो भी आप अपने Website को Install कर सकते हैं।
Backup वाला सिस्टम Cloud ways के लगभग सभी Plan में देखने को मिलता है जो कि Users के लिए एक बहुत अच्छी बात है।
- Free CDN.
CDN का full form content delivery network होता है Cloudways Web Hosting यूज करते समय जब कभी आपको server लेने की आवश्यकता पड़ती है तो Cloudways के द्वारा Cheap Price में ही आपको server Provide कर दिया जाता है जो कि काफी अच्छा और फायदेमंद भी होता है।
- Free SSL Certificate.
अगर आप एक Website चला रहे हैं तो जाहिर है कि हर Blogger की भांति आपके मन में भी अधिक से अधिक Traffic gain करने की इच्छा होगी।
यह अच्छी बात है अगर आपके Website पर high Traffic आता है तो आप एक अच्छा monetization कर पाते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि जब आप की Website पर एक अच्छी Traffic आने लगती है। और आपके पास कोई SSL certificate नहीं होता है।
तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपकी Website में virus डाल दिया जाता है और इससे आपके Website के हैक होने का डर हो जाता है। हैक होने के साथ-साथ आपके Website के डाटा को Delete कर दिया जा सकता है।
लेकिन अगर आपके पास SSL certificate है तो कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी Website को हैक तो नहीं कर सकता यह बहुत अच्छी बात है कि Cloudways के द्वारा आपको free SSL certificate भी दिया जाता है।
- Unlimited Website support.
यदि आपका कोई भी Cloudways Web Hosting लेते हैं तो आपको देखने को मिलेगा की इस hosting के जरिए आप कई सारी Website को चला सकते हैं।
बल्कि यहां Unlimited Website को भी चलाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं देखने को मिलती है एक अच्छी बात यह है कि Unlimited Website support का feature जो है Cloudways के लगभग सभी Plan में दिया जाता है।
Cloudways क्यों इस्तेमाल करे?
ऊपर हमने इसके कुछ फायदे देखे But अपने बिज़नेस को या Blogging Proffession को किसी की जरुरत है तो वह निचे दिए गए Outstanding Cloudways Features की।
क्लाउड वेज़ के चार सबसे अच्छे Features को आपको जरूर जान लेने चाहिए क्योकि यही वह फीचर्स है जिसके चलते कोई भी host popular हो जाता है।
- Fastest website speed.
अगर Website की Speed की बात करें तो Cloudways Server Speed के कई सारे अच्छे features है जिसमें से एक है Website Performance जो कि आपकी Website को एक अच्छी Web speed प्रदान करता है और Blog के Bounce Rate को काम भी करता है।
जिससे users आसानी से अपनी Website पर कार्य कर सकते हैं स्पीड के मामले में आप अन्य कई Hosting से अच्छा Cloudways के hosting को देख सकते हैं।
- Free site migration Support.
कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी और Hosting पर काम कर रहे होते हैं और आपको जरूरत पड़ती है कि आप Cloudways Web Hosting पर काम करें।
तो Cloudways की एक अच्छी बात यह भी है कि आप अपनी दूसरी Hosting से कभी भी Free में Cloudways के Hosting पर Transfer कर सकते हैं।
यहां एक फायदा यह भी देखने को मिलता है अगर आप खुद से माइग्रेट नहीं कर पा रहे हैं तो cloudways की Technical टीम से support लेने पर वह बहुत ही आसानी से आपको Cloudways के hosting पर migrate कर देते हैं जी बिल्कुल free of cost होता है।
- Manage high traffic Handeling.
इसलिए hosting में आपको एक चीज और देखने को मिलेगा की अगर आपके Website पर ज्यादा Traffic आ रहा है तो आप बिल्कुल आसानी से इसे Handle कर पाएंगे इसी के साथ साथ यदि आपको इसकी Hosting पर कार्य करते समय किसी दूसरे plan को लेने की आवश्यकता पड़ती है तो आप बिल्कुल आसानी से एक क्लिक में ही आप अपने Plan को upgrade कर पाएंगे।
- No Downtime Issues.
जैसा कि आप जानते हैं कि Google कम downtime वाले Website पर विशेष रूप से फोकस करता है और अच्छी रैंकिंग भी देता है।
यदि आप cloudways की Web Hosting लेते हैं तो आपको इसका डाउनटाउन लगभग 0% देखने को मिलेगा जो कि एक अच्छी बात है। इसलिए भी आपके लिए Cloudways का Web Hosting उचित Web Hosting साबित होगा।
Cloudways Web Hosting से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQs
अभी भी Beginner तथा कुछ Experience Bloggers को क्लाउड वेज़ के बारे में अधिक जानकारी नहीं है जैसे cloudways login के बाद क्या करना होता है? क्या cloudways cpanel देता है?
या फिर बिना कुछ किये वेबसाइट को cloudways team उनके servers पर Free Migrate करेगी या नहीं आदि.
तो चलिए जान लेते है Cloud ways FaQs जो सबसे ज्यादा पूछे जा रहे है.
What is cloudways in Hindi?
Cloudways क्या है? तो यह एक Managed wordpress Hosting Provider है जोकि Users के लिए Server Manage करने का कार्य करता है।
Cloudways Web Hosting का कम से कम कीमत वाला Plan कौन सा है?
यदि आप कम से कम cost में शुरुआती Web Hosting Cloudways के द्वारा लेना चाहते हैं तो आप $10 से digital ocean का शुरुआती Plan ले सकते हैं।
Cloudways Hosting, A2 Hosting, और ब्लूहोस्ट के Hosting में सबसे अच्छा Server किसका है?
इन तीनों की तुलना करें तो देखेंगे की समान features में Cloudways Hosting अन्य दोनों hostings की तुलना में कम पैसे में उपलब्ध है। इसलिए Cloudways Hosting सबसे अच्छा Hosting माना जा सकता है।
क्या Cloudways Web Hosting में कोई Free Trial मिलता है?
यदि आप Cloudways की hosting को लेना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में कुछ पता नहीं है और आप शुरुआत में पैसा लगाने से डरते हैं तो आप 3 दिन का फ्री ट्रायल लेकर इसके बारे में जान सकते हैं और 3 दिन के बाद आप इसको Paid Plan में upgrade भी कर सकते हैं
कम से कम कीमत में Cloudways का hosting Plan कौन सा है?
Minimum cost में Users के लिए Cloudways का Digital Ocean $10 का Plan उपलब्ध है जो कि 1 महीने के लिए होगा।
Cloudways Web Hosting खरीदते समय पेमेंट हम किन–किन माध्यमों से कर सकते हैं?
यदि आपके पास Paypal account है या credit card है तो दोनों में से किसी के द्वारा भी आप किसी Hosting के लिए पेमेंट कर सकते हैं।
किसी अन्य Hosting से cloudways पर Migrate करने के लिए क्या करें?
यदि आप कोई अन्य Web Hosting चला रहे हैं और आपको Cloudways Web Hosting पर जाने की जरूरत पड़ती है तो आप Cloudways के Technical support टीम से संपर्क करके फ्री में बहुत ही कम समय में Cloudways के Web Hosting पर माइग्रेट कर सकते हैं।
क्या बिना मेरे कुछ किये ही Cloudways Free Website Migration Complete हो जायेगा?
यही एक कमी Cloudways मे हमें देखने को मिली क्योकि जब यह कहते है की free मे एक website transfer करके दे देंगे तो क्यों आपको Support देने की बात करते है?
इसीलिए यदि आपको वेबसाइट को एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर कैसे transfer करते है यह पता नहीं है तो इसके बारे में Cloudways migration team से बात जरूर कर ले।
एक New Blogger अगर Cloudways का Hosting लेना चाहे तो उसे क्या करना चाहिए?
यदि कोई New Blogger cloudways का Web Hosting लेना चाहता है तो उसके पास Technical knowledge थोड़ा बहुत होना जरूरी है यदि है तो वह ले सकता है अन्यथा उसे किसी अन्य Shared Hosting का Server ले लेना चाहिए।
क्या Cloudways फ्री में E-mail Provide करता है?
नहीं। यदि आप Cloudways का Web Hosting यूज करते हैं तो आपको फ्री में E-mail नहीं दिया जाएगा E-mail लेने के लिए यदि आप चाहें तो $1 का पेमेंट करके ले सकते हैं।
3 महीने के लिए extra 10% का छूट पाने के लिए क्या करें?
Cloudways 10, 15 या 20% का extra छूट पाना चाहते हैं तो आपको Cloudways Web Hosting खरीदते समय Got a promo code पर क्लिक करके HindiMePadhe, Techshole या Kripesh आदि cloudways coupon code apply करके discount ले सकते हैं।
Cloudways Vs Digital Ocean कौनसा Best है?
देखिये क्लाउड वेज़ यह Managed वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है और एक से भी ज्यादा company servers पर website host करने का ऑप्शन देता है इसी लिए digital ocean के मुकाबले cloud ways price भी ज्यादा है.
यदि आपको Linux command की अच्छी knowledge है तो आपको अवश्य ही Digital ocean सलाह हम देंगे Because क्लाउड वेज़ से कम कीमत में यह उपलब्ध हो जायेंगे.
लेकिन एक बात को ना भूले digital ocean पर कोई भी panel नहीं मिलता और क्लॉउडवायस अपना खुद का आसान dashboard panel देता है जिससे आसानी हो जाएगी।
Related – SiteGround Web Host Review
अभी भी cloudways web hosting review 2024 के बारे में आपके कोई सुझाव या विचार है यहाँ पर नहीं जोड़े तक आप कमेंट सकते है. हमें क्लाउड वेज़ की होस्टिंग बहुत पसंद है और आपको?
***