प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Domain Name Kya Hai? डोमेन नेम किसे कहा जाता है पर। डोमेन यह नाम अक्सर Facebook, Twitter या अन्य सोशल मीडिया पर आपने पढ़ा होगा तभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की यह डोमेन आखिर होता क्या है।
अगर आप जानना चाहते है कि क्या होता है domain, डोमेन नाम क्या है, कहा इस्तेमाल किया जाता है डोमेन, कहा से ख़रीदा जाता है एक सबसे अच्छा डोमेन, किस प्रकार से काम करता है तो आप पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए। What is Domain Name in Hindi इसकी पूरी जानकारी यहा पर दी जाएगी.
> Read – Free Website Kaise Banaye-Free Blog Banane Ki Jankari.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Domain Name के बारे मे.
DNS के बारे मे सभी को पता है but यह hospital वाला dns नहीं बल्कि डोमेन वाला डी एन एस है. Domain Name System Kya hai in hindi या DNS क्या है यह इन्टरनेट पर आनेवाले कई Visitors को पढ़ने मे मिलता है. यह एक Web Page के लिए उसे Web Address देने के लिए Important Part होता है.
डोमेन कुछ हद तक International Phone Numbers की तरह डोमेन नेम System हर Server को बेहतर और Unique नाम देता है ।
साथ ही डोमेन नाम वास्तव में Real IP Address को छुपाते हैं जो कि Internet Visitors या Blog Visitors को इसमें जरा सी भी दिलचस्पी नहीं होती है। आसानी से समजाये तो डोमेन नाम URL का एक भाग है जो IP Address को Point करता है।
डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का नाम होता है। डोमेन नेम वह होता है जहां Internet Users डोमेन नाम की सहायता से किसी भी Website तक पहुंच सकते हैं।
डोमेन नेम इंटरनेट पर किसी Particular Website को खोजने और पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है और Computer IP Address का इस्तेमाल करते हैं जो 39 .47 .10.369 इस तरह की संख्या की Combination से बना होता है।
लेकिन Human Brain के लिए इन अंको को को याद रखना मुश्किल है क्योकि मनुष्य का दिमाग किसी भी आकड़ो के उल्टा Name को ज्यादा आसानी से याद रख सकते है। इसीलिए डोमेन को IP Address का इस्तेमाल करने के बजाय Internet पर किसी भी Website या Blog की पहचान करने के लिए ही बनाया गया है।
जैस की ऊपर दिए गए सभी अलग-अलग वेबसाइट के नाम है जिन्हे Domain Name कहा जाता है। इन्हे domain extension भी कहा जाता है, डोमेन नाम भी कहा जाता है।
Domain Name किस प्रकार के होते है.
What is domain in hindi, हिंदी मे डोमेन क्या होता है, आदि तो आपने देख लिया चलिए अब देखते है डोमेन नाम के प्रकार क्या है?
- Wikepedia.com
- Microsoft.com
- Google.com
- Youtube.com
- Facebook.com
- Apple.com
- Amazon.com
- Reddit.com
- Mozilla.com
- HindiMePadhe.in
डोमेन नाम के कई प्रकार होते है, ऊपर कुछ top domains extension के नाम दिए गये है काफी ज्यादा प्रचलित है. इनके अलावा और भी है जैसे .net, .org, .website, .info etc. हर एक owner अपने business के लिए best domain name लेने का प्रयास करता है।
> Read – WordPress Website Kya Hai? WordPress Tutorial Guide
इस प्रकार से ऊपर दिए गए सभी Website Addresses को ही डोमेन नेम कहा जाता है यह कितने भी अक्षरों और संख्याओं से मिलकर बना हो सकता है जो डोमेन नेम खरीदने और बनाने वाले पर निर्भर करता है।
इसे अलग-अलग Domain Name Extension जैसे की .com, .in .net, .org या फिर और भी कई Extension होते है डोमेन नेम के जो बनाकर किसी भी वेबसाइट को जिस डोमेन नेम से बनाई गयी हो Internet पर Particular Name से Search करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Domain Name कैसे इस्तेमाल होता है.
डोमेन नेम का इस्तेमाल करने से पहले आपको डोमेन नेम को Registered करना होता है। हर डोमेन नेम Unique होते है दो वेबसाइटों का एक ही डोमेन नेम नहीं हो सकता।
उदाहरण के लिए हमने www.HindiMePadhe.in यह डोमेन ख़रीदा है और यदि कोई व्यक्ति Web browser के अड्रेस बार मे HindiMePadhe.in में टाइप करता है, तो वह मेरी ही website पर आएंगे कोई और वेबसाइट पर नहीं।
आपके लिए domain name meaning in hindi क्या है? मेरे नजर मे यह एक ip address ही है जो किसी को अपने business को internet पर फैलाने के लिए और आसानी से पहचान के लिए पहचाना जाने वाला एक नाम है।
डोमेन नाम को इस्तेमाल करने से पहले उसे किसी registrar से buy करना पढ़ता है या फिर free domain provider से free मे buy करना होता है तभी इसका इस्तेमाल blogger platform या फिर किसी hosting के जरिये setup करके इस्तेमाल किया जाता है।
एक बार ख़रीदे गए dns को दूसरी बार तब तक कोई और नहीं खरीद सकता जब तक existing owner उसके डोमेन को renew करना बंद नहीं करता है। यह domain name system tutorial आपकी सहायता करेगा की एक नया डोमेन register कैसे करते है।
Domain Name कहा से Registered करते है
डोमेन नेम Registered करने के लिए अनेको Websites है ज़हासे आप सिर्फ 99/- से लेकर खरीद सकते है. कभी-कभी Hosting के साथ भी Free Domain मिलता है जिसे Bluehost, Hostgator, Godaddy, Bigrock और हजारो वेबसाइट होती है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल करके Free Website या Paid WordPress Website बना सकते है।
इस प्रकार से ऊपर दी गयी Domain Name Kya Hai? Domain Name System Kya Hota Hai Full Guide HindiMe यह पोस्ट की जानकारी पसंद आयी होगी और आशा करते है की डोमेन नेम के बारे मे अच्छे से समज चुके होंगे।
- Godaddy domain register करने के लिए official website पर जाइए.
- अब अपने business से जुडा name टाइप कीजिये,
- आगे search पर click कर दीजिये,
- आपकी पसंद का top level domain जैसे .com, .net और .org जैसे डोमेन ही ख़रीदे,
- अपना address details और personal details आगे भरिये.
- ऑनलाइन payment करिए.
बस हो गया चाहे किसी भी domain registrar से आप डोमेन खरीदिये सभी के लिए steps लगभग एक जैसी ही होती है.
अगर domain name क्या है और dns का इस्तेमाल कैसे किया जाता है यहा पर किसी जानकारी मे आपको समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स मे Comment करे। कृपया डोमेन नाम क्या है और कैसे रजिस्टर करे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे beginners को भी इसका लाभ मिले। डोमेन नेम सिस्टम की तरह Blogging से जुडी हर नए पोस्ट की जानकारी सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे।
***
Sir esliye human ka nam word me rakhta hai kya .hum chahe to kisi ka nam no me bhi rakh sakte hai na
Sir, I am a big fan of you
Nice post sir