Go Daddy बहुत पुरानीं domain registration और Web hosting provider company है. हमने हर Hosting servers का Review किया है उसी तरह Godady Web Hosting Review भी किया और अब उसका Result यहा लिख रहे है.

GoDaddy web hosting offers Domain Offers तो आते ही रहते है But क्या आपने कभी गोडैडी वेब होस्टिंग कैसी है इसपर गौर किया है?
यक़ीनन गौर करना चाहते है, इसे परखना चाहते है इसीलिए तो Godaddy Web hosting review 2024 Guide को पढ़ रहे है. आपको निराश न होना पढ़े इसीलिए यह Godaddy Review 2024 किया गया है.

Godaddy Web Hosting Review & Deals.
Related – Hostinger Web Hosting Review
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Godaddy History.
Godaddy कंपनी 1997 में arizona के phinoex में इसकी शुरुआत हुई थी। एक entrepreneur Bob Parson के द्वारा गो डैडी कंपनी शुरू की गई थी।
Godaddy इसी व्यक्ति के द्वारा बनाई गई कंपनी है। Godaddy Technology को 1994 में 5 वर्ष के बाद Intuit द्वारा एक company को 65 मिलियन में सौंप दी गई थी।
लेकिन बाद में 1997 में Jomax Technology शुरू कर दी गई थी जिसका नाम आगे चलकर Godaddy Group International कंपनी पड़ा था।
Godaddy ने शानदार Investment 2011 में प्राप्त करी और 2011 सही कि कंपनी ने शिखर को छूना शुरू कर दिया। Jomax Technology के employee तथा अन्य साथी गण मिलकर के Jomax कंपनी का नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे।
1999 में एक एंप्लॉय ने Big Daddy के नाम से Jomax Technology का नाम बदलने को सुझाया। जिस पर पार्सन ने कहा कि Godaddy रखना कैसा रहेगा।
Godaddy नाम उस समय available था तो उन लोगों ने अपनी कंपनी का नाम Godaddy रख लिया।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जो Jomax Technology से Godaddy का नाम 2006 में परिवर्तित करवा लिया था। Godaddy कंपनी कि लोगो में एक कार्टून को दर्शाया गया है, जिसके बाल थोड़े से खराब हो रखी है, तथा जिसने सनग्लास पहना हुआ है।
सन 2020 में Godaddy अपने लोगो को बदला जिसमें उन्होंने एक दिल के आकार के लोगों में go लिखा हुआ दिखाया।
Godaddy Web Hosting Plans.
Go daddy कंपनी Custors के लिए विभिन्न प्रकार के Hosting Plan उपलब्ध करवाते हैं। एक समय था जब यह company Top पर होती थी।
अभी है लेकिन एक चीज की वजह से इनके customer तेजी से कुछ समय पहले कम हुए है। इसी के चलते कई बदलाव इनके Packages में किये गए है जो निचे दिए अनुसार है ।
एक Research के अनुसार अब तो हर 20 websites के बाद एक Create होने वाली website godaddy पर Host होती है इतना इसका रुतबा हुवा है।
- Web Hosting,
- Wondows Hosting,
- Business Web Hosting,
- Dedicated Server Hosting,
- VPS Hosting,
- Reseller Hosting,
- WordPress Web Hosting,
गोडैडी Popular domain registerar company है जिसमे हर 5 domain के बाद आनेवाला domain इस company का होता है । यहा से आपको domains, SSL Certificates के अलावा ऊपर दिए गए वेब होस्टिंग plans मिलेंगे.
Godaddy Shared Hosting Plans.
Godaddy Shared Hosting मे चार प्रकार के Web Hosting Plan उपलब्ध करवाये जाते है. यह चारो plans मे Price अनुसार बदलाव देखे जा सकते है।
- Starter Plan,
- Economy Plan,
- Delux Plan,
- Super Delux Plan.
ध्यान रहे होस्टिंग के प्रकार और होस्टिंग plans मे Difference है क्योकि Go Daddy ऊपर दिए गए अनुसार 7 Types की Web Hosting Offer करते है

जिसमे Starter, Economy, Delux और Super Delux यह सिर्फ shared hosting के Plans है जो Medium Traffic Sites और Blogs के लिए सही होते है।
Starter Plan.
यह Godaddy का आओ और सीखो वाला Plan है. इसे लेने की गलती तभी करना जब आपको सिर्फ wordpress या फिर कोई और website बनाने के लिए सीखना है और इसका इस्तेमाल करना है।
क्योंकी शुरुआत ₹99 प्रति माह की दर से होती है और इस Plan में आपको सिर्फ 512gb RAM, एक Website के Host करने की जगह, 30GB का Storage, एक Database, Unmetered bandwidth तथा Free One Click WordPress Installer का लाभ आपको मिलता है।
Economy Plan.
इकॉनमी plan की शुरुआत ₹199 प्रति माह की दर से होती है। इसमें आपको 1 Website को Host करने की जगह मिलती है।
इसी के साथ-साथ 1 Free Domain मिलेगा, 100 GB का Storage, 10 Database, Unmetered bandwidth, Free Professional Email और One Click WordPress Installer भी मिलता है।
Delux Plan.
डीलक्स plan मे ही अपनी website को host करे क्योकि इसके बाद के hosting plans godaddy के अच्छे है इससे पहले वाले नहीं।
Delux Plan ₹299 प्रति माह की दर से शुरू होता है। इसमें Unlimited Website upload कर सकते है, Storage Space भी Unlimited मिलेगा, 25 Database बना सकते है, Unmetered bandwidth, तथा एक one-click WordPress installer मिलता है।
इसी के साथ Professional Email और एक Free Domain Godaddy web hosting delux plan साथ मिलेगा।
Super Delux Web Hosting Plan.
सुपर डीलक्स shared होस्टिंग plan यह HIGH TRAFFIC SITES के लिए ठीक रहेगा बल्कि यदि Medium Traffic होगा तो भी इसी का इस्तेमाल करना सही है।
वास्तव में आपको इस plan मे Processing power Super fast मिलती है। Unlimited Website को host करने का Freedome मिलेगा, Database, Bandwidth और Storage सब कुछ Unlimited मिलेगा।
Unmetered bandwidth का फायदा मिलेगा, Softaclous WordPress single click मे Installer का option मिलेगा, Free Professional Email पाए बिलकुल Free Domain और साथ मे Free SSL Certificate भी आप को दिया जाता है।
यह सभी Easy-to-use control panel के साथ Global data centers के साथ और 24/7 network security के लिए उपलब्ध है जिसका लाभ आपको मिलेगा।
इसके साथ साथ जितना Higher Plan होगा उतना अच्छा Performance होगा. Go daddy का कहना है की इन सभी में आपको 99.9% की uptime garranty दी जाती है।
Related – MilesWeb Hosting Review
Godaddy Windows Hosting.
Go Daddy की Windows Hosting में भी आपको चार प्रकार के Winodows Hosting Plan मिलते हैं. Windows के hosting Plans Godaddy के shared होस्टिंग के plan के अनुसार ही नाम दिए गए है सिर्फ फायदे अलग-अलग है।
Godaddy Windows Hostings.
- Starter,
- Economy,
- Delux और,
- Super Delux,
Wondows Hosting के Starter Plan की शुरुआत ₹99 प्रति माह की दर से होती है इसमें आपको 30GB का Storage मिलता है, एक Website Hosting, Unmetered bandwidth और 50 FTP यूज़र मिलता है।
Wondows Hosting के Economy Hosting Plan की शुरुआत ₹ 199 प्रति माह की दर से होती है। इस Plan में भी आप एक Website अपलोड कर सकते हैं। 100gb का Storage, Unmetered bandwidth, 10 MYSQL Database, और एक MSSQL Database मिलता है।

Wondows Hosting के Delux Hosting Plan में आपको Unlimited Website Host करने की सुविधा, ₹299 प्रति माह में ही मिल जाती हैं इसके अलावा इसमें Unlimited Storage, Unmetered bandwidth मिलती है।
Super Delux Plan की शुरुआत ₹499 प्रति माह की दर से होती है। तथा इसमें आपको Unlimited Website Host करना, Unmetered bandwidth, Unlimited Storage, Unlimited MySQL और Unlimited MSSQL, Unlimited FTP और Professional Email भी मिलता है।
इसके आलावा इसमें आपको शानदार 99.99% की Uptime Guarantee मिलती है।
Godaddy Business Hosting Plan
Godaddy के business Hosting में भी आपको चार प्रकार के Hosting Plan मिलते हैं, जिनके नाम Launch, enhance, grow और Expend है।
अब यहा Confused होने की आवश्यकता है क्योकि shared होस्टिंग और Business hosting मे Difference आपको पता नहीं है? क्या आपको पता है? Greate जिन्हें पता नहीं उन्हें जानकारी हासिल करा लेनी होगी।shared मे मिलेगा
गोडैडी की shared होस्टिंग की तरह ही Business होस्टिंग भी होती है। बल्कि shared hosting ही होती है business hosting भी। सिर्फ इसमें High traffic websites के लिए more power के लिए CPU Ram और Performance को Declared किया गया है।

इससे होगा यह की जो plan godaddy business hosting का आपने लिया है उतना Resources तो मिलेगा ही मिलेगा। यह एक प्रकार का Vertual private server भी shared मे मिलेगा जिसमे cPanel भी दिया जायेगा जिससे ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
इससे होगा यह की जो plan godaddy business hosting का आपने लिया है उतना Resources तो मिलेगा ही मिलेगा। यह एक प्रकार का Vertual private server भी shared मे मिलेगा जिसमे cPanel भी दिया जायेगा जिससे ज्यादा परेशानी नहीं आएगी
Launch Plan.
Launch Plan की शुरुआत ₹1159 प्रति माह की दर पर होती है। इसमें आपको 60gb का Storage, Unlimited Website + Database, 2gb RAM, 1CPUs, और Unmetered traffic, Free SSL Certificate और Professional Email मिलता है।
Enhance Plan.
Enhance Plan की शुरुआत ₹1479 प्रति माह की दर पर होती है। इसमें आपको 90gb का Storage, 100 Website + Database, 4gb RAM, 2CPU, Unmetered traffic, Free SSL Certificate, Professional Email भी मिलती है।
Grow Plan.
Grow Plan की शुरुआत ₹1919 प्रतिमाह की दर पर होती है। इसमें आपको 120gb का Storage, Unlimited Website Storage, बिला लिमिट Database, 6gb RAM, 3CPU, और Unmetered traffic मिलता है इसी के साथ-साथ Free SSL Certificate तथा Professional Email भी आता है।
Expended Plan.
Expended Plan की शुरुआत ₹ 2559 प्रति माह की दर पर होती है। इसमें आपको 150gb का Storage, Unlimited Website + Unlimited Database, 8gb RAM, 4 CPU, और Unmetered traffic, Free SSL Certificate, Professional Email भी मिलेगा।
Godaddy WordPress Hosting.
गोडैडी के shared होस्टिंग और wordpress होस्टिंग मे ज्यादा कुछ बड़ा बदलाव नहीं है हा यह Managed wordpress hosting होने की वजह से थोड़ी Optimized करके दी जाती है जो कुछ दिन सीखने के बाद Beginner भी कर लेगा।
इन WordPress hosting godaddy plans मे 4 plan शामिल है जिनमे Basic, Delux, Ultimate और WooCommerce Plans शामिल है।
इसके अलावा Godaddy के WordPress Hosting में आपको Faster loading speed उपलब्ध करवाया जाता है, जो कि आपके Website के loading time को 50% तक घटा देता है।

अर्थात आप की Website 50 प्रतिशत तेजी से load होकर चलने लगती है। हा इसके लिए आपको litespeed server और अच्छे Cache Plugin वाली hosting buy करने होगी।
₹169 से लेकर ₹1,199 तक Godaddy WordPress Web Hosting Plans आयेंगे जिसमे 30 GB से unlimited storage दिए जाते है।
Related – HostPapa Web Hosting Review
Dedicated Server Hosting.
Dedicated Server Hosting भी आपको चार प्रकार की hosting Plan उपलब्ध करवाता है जिसमें Dedicated Server 32, Dedicated Server 64, Dedicated Server 128, और Dedicated Server 256 का Plan आपको मिलता है।
गोडैडी के डेडिकेटेड सर्वर्स.
- Dedicated Hosting Servers DS-32 का Plan Per Month ₹8840 की Rate पर मिलता है।
- Dedicated Server DS-64 का Plan आपको ₹11559 प्रति माह की दर पर मिलता है।
- Dedicated Server DS-128 Plan आपको ₹20399 प्रतिमाह की दर पर मिलता है।
- तथा Dedicated Server DS-256 का Plan आपको ₹27199 प्रति माह की दर पर मिलता है।
इसके बारे में नीचे दिए गए Link पर जाकर के आप और अधिक अच्छेसे जान पाएंगे-
DS-32.
Self-managed dedicated hosting plans godaddy पर है जो ₹ 8,839.00/mo से शुरू होता है आपको इसमें 23% का Discount मिलेगा।
यह Intel Xeon-D 2123IT और 4C/8T – 3.0 GHz Turbo Server मिलेगा जिसमे 32 GB DDR4 RAM, 2 x 4 TB HDD Storageमिलेगा।
DS-64
यह ₹ 11,559.00/mo शुरू होता है और इसमें 22% का Discount मिलेगा । यह Intel Xeon-E 2136 और 6C/12T – 4.5 GHz Turbo Servers है। इस plan मे 64 GB DDR4 RAM और 2 x 4 TB HDD Storage मिलेगा।
DS-128.
यह Godaddy Plan ₹ 20,399 एक महीने के लिए शुरू होता है और इसमें 16% का Discount Godaddy दे रहा है। इस plan मे AMD EPYC™ 7351P, 16C/32T – 2.9 GHz Turbo Dedicated servers है और 128 GB DDR4 RAM तथा 2 x 8 TB HDD Storage मिलता है।
DS-256
यह भी Self-managed plan है जो एक महीने के लिए सिर्फ ₹ 27,199 से शुरू होता है। AMD EPYC™ 7351P
16C/32T और 2.9 GHz Turbo Servers के लिए 20% का Discount दिया जायेगा।

यह godaddy का plan 2 x 8 TB HDD Storage और 256 GB DDR4 RAM के साथ उपलब्ध है । यह सभी Dedicated server plan godaddy के HDD storage पर है इनमे भी SSD NVMe Storage Up to 25x faster Plans उपलब्ध है जो निचे दिए गए Link पर देख सकते है।
Godaddy VPS Plan.
Godaddy के VPS Hosting Plan में आपको दो प्रकार की VPS Hosting प्लांस मिलते हैं जिनमें स्टैंडर्ड RAM और High RAM की केटेगरी होती है।
इस Standard RAM में आपको चार प्रकार के Hosting Plan मिलते हैं, जिनमें एक vCPU, दो vCPU, 4 vCPU, और 6 vCPU के Plan आपको उपलब्ध करवाए जाते हैं।
1 vCPU के Plan की की कीमत ₹439 प्रति माह की होती है। तथा इसमें आपको एक CPU कोर, 1GB RAM, 20gb का Storage और Only linux तथा एक Additional IP मिलता है।

2 vCPU के Plan की कीमत ₹1217 रुपए होती है। और इसमें दो CPU कोर, 4GB RAM, 2GB का Storage, और दो Additional IP आपको मिलती है।
4 vCPU के plan की कीमत ₹2679 होती है। तथा इस Plan में आपको 4 vCPU कोर, 8GB RAM, 200gb का Storage, और 3 Additional IP एड्रेस आपको दिए जाते हैं।
8 vCPU Plan की कीमत ₹5299 प्रति माह की होती है। तथा इसमें आपको 8 vCPU कोर, 16GB RAM, 400gb का Storage, और तीन Additional IP ऐड्रेस आपको दिए जाते हैं।
High RAM VPS Hosting Plan के feature आप नीचे दी गई Link पर जाकर के देख सकते हैं।
Godaddy Reseller Hosting.
गोडैडी का एक और Type Reseller Hosting के भी आपको चार प्रकार के Hosting Plan इस company के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं।
जिसमें Enhance , Grow, Expend, और Establish Plan आपको उपलब्ध करवाए जाते हैं।
Enhance Plan में आपको 1,999 रुपए प्रति माह पर आपको 2 CPU, 4 जीबी RAM, तथा 90 जीबी की Storage मिलती है।
Grow प्लान मे आपको ₹2799 प्रतिमाह की कीमत पर मिलता है जिसमें आपको तीन CPU, 6GB RAM, और 120gb का Storage मिलता है।

Expend Plan आपको ₹ 2999 माह की दर पर मिलता है। तथा इसमें आपको चार CPU, 8GB RAM, और 150 जीबी का Storage मिलता है।
Established Plan आपको 4599 प्रतिमाह की दर पर मिलता है, इसमें आपको चार CPU, 16GB RAM, 240gb का Storage मिलता है।
इन सब के साथ ऊपर वाला कोई भी Reseller web hosting का Plan लीजिये साथ में Free integrated WHMCS license एक Free cPanel के साथ में मिलेगा।
इन सभी के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए आप Godaddy की आधिकारिक Website पर या निचे दी गयी Link पर visit कर सकते हैं।
Related – Bluehost Web Hosting Review
Godaddy Backup & Web Security.
Website Backup & security के लिए भी Go daddy के Web security plans है। इनमे पहले Standard, Advanced और Premium Plans इसमें शामिल है।
ध्यान रहे Go Daddy Backup के लिए अलग से Charge करता है जिसमे Automatic Backup, Scheduled or on-demand backup Automatic और Secure तरीके से Rs.129 से मिलेंगे।
इसके बाद बचता है Web security जो Plans हमें ऊपर बताये है उनके Details निचे दिए गए है इन्हें देखे और अपनी पसंद अनुसार Plan को चुने।
Standard Plan.
यह web security plan ₹349 मे एक महीने के लिए मिलेगा यदि 2 Years के लिए खरीदते है तो अधिक godaddy discount website security पर मिलता है।
- Firewall prevents hackers.
- Malware scanning.
- SSL certificate included in firewall.
- Protects one website.
- Annual site cleanup and remediation.
Advanced Plan.
यह web security advance plan ₹749 मे एक महीने के लिए मिलेगा यदि भी 2 Years के लिए buy करेंगे तो अधिक discount मिलता है।
- Firewall prevents hackers.
- 25 GB of secure backup.
- Protects one website.
- Malware scanning.
- SSL certificate included in firewall.
- Unlimited site cleanups.
- DDoS protection, and Content Deliver Network (CDN) speed boost.
Premium Plan.
Web security का Premium plan यह ₹949 मे एक महीने के लिए मिलेगा। Renewal पर ₹ 1,099 ही Charge किया जायेगा।
- Firewall prevents hackers.
- Malware scanning.
- Protects one website.
- SSL certificate included in firewall.
- Unlimited site cleanups.
- 200 GB of secure backup.
- Prioritized cleanup and repair.
- DDoS protection, and Content Deliver Network (CDN) speed boost.
यह सभी plans आपकी website की security को अधिक मजबूत बनायेंगे जो Spam और Bruit force attacks से Secure करेंगे। तो क्या आपने GoDaddy offers hosting के लिए ऊपर दिए अनुसार check किये है?
Godaddy Coupon Code.
Godaddy अपने ग्राहकों को Coupon Code की सुविधा भी देता है, जिसमें आपको Godaddy के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाले हर Hosting Plan पर 50% तक की छूट मिल सकती है। इसके लिए आप Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको ₹496 में .com का Domain भी आपको मिल सकता है। इसके लिए आप Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Godaddy के द्वारा जारी किए जाने वाले किसी भी नए प्रोडक्ट पर आपको Coupon Code की सहायता से 30% तक की छूट मिल सकती है, तथा आप मात्र 199 रुपये में .in का Domain प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भी आप Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और मात्र ₹699 में आप 1 साल के लिए SSL Certificate प्राप्त कर सकते हैं। और मात्र ₹149 में आप 12 महीनों के लिए Economy Web Hosting के Plan को प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए भी आप Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप और अधिक Coupon Code के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Link पर क्लिक कर सकते हैं।
Godaddy Promo Code offers,
Image | Product | Detail | Price |
---|---|---|---|
![]() | GoDaddy Hosting Offers |
| Get Offer |
![]() | Godaddy WordPress Hosting |
| Check Offer |
![]() | .COM Domain Offer |
| Get Offer |
![]() | .IN Domains Offer |
| Check Offer |
![]() | Cheap SSL Certificate |
| Get Offer |
![]() | GoDaddy Website Builder |
| Price |
कई domain offers Godaddy पर पाए जाते है जिनमे 99 cent domain के नाम से भी एक Popular domain deals उपलब्ध है जो सिर्फ 99 रुपये मे एक वर्ष के लिए domain offer करता है।
यदि आपको हर महीने GoDaddy offers codes के Updates चाहिए तो इस blog को Subscribe करे जिससे आपको इसके Notification प्राप्त होते रहेंगे।
Related – CloudWays Web Hosting Review
Godaddy Speed, Uptime And Performance.
Godaddy के Hosting plans के द्वारा आप अपनी Website की speed और performance दोनों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। Godaddy Hosting Plan की मदद से आप hosting speed, performance and Uptime को ठीक कर सकते है।
Pingdome की help से Godaddy uptime check किया है जिसके Report के अनुसार “99.80% Uptime” मिला है जो इतना अच्छा नहीं है hostgator और bluehost के मुकाबले काफी कम है।
जो Godaddy के Hosting Plan पर आपको 99.99% की uptime guarantee मिलती है उसमे कमी पाए गयी है लेकिन कुछ महीनो मे यह अच्छा भी रहा है।

यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो security के लिए Godaddy refund policy अनुसार 30 दिनों की money back guarantee का लाभ ले सकते है।
इसमें Automatic software security update होते रहते हैं। जिसकी वजह से आपका Hosting Up-to-date रहता है। और आपको किसी भी प्रकार से uptime की शिकायत नहीं होती और आपकी Website हर समय online रहती है।
Godaddy Speed और Responce time की बात की जाये तो shared hosting मे आपको वह Performance नहीं मिलेगा जो VPS और Dedicated server plans पर मिलेगा।
आप देख सकते है ऊपर दिए अनुसार Image मे Average response time last 7 days का 445ms का रहा है।
Godaddy Pro’s & Con’s.
GoDaddy Web Hosting को इस्तेमाल करने के फायदे है या नहीं? यह नहीं देखा तो आगे जाकर पछताने के सिवाय कुछ हाथ नहीं आएगा। जब हमने शुरुवात की थी इस Filed में तो हमने भी यदि गलती की थी।
तब से लेकर आज तक हमारा यही लक्ष है की सही और सटीक Hosting Reviews को Publish करेंगे और Blogging Community को Help करेंगे।
हम बिलकुल नहीं चाहते की आप परेशान हो इससे पहले आपको सचेत करना चाहेंगे की पहला प्लान कभी भी न ख़रीदे। यदि buy करना है तो दूसरा या Highest plan ही ख़रीदे फिर चाहिए वह कोई भी Hosting Plan क्यों न हो।
चलो बाकि आपकी मर्जी जो आप चाहो ! चलिए देखते है Godaddy Web Hosting के फायदे और नुकसान क्या है।
Pros
- Top Domain Registrar है जो सस्ते डोमेन देता है
- कम दाम में होस्टिंग 99 से शुरू,
- मुफ्त डोमेन का फायदा,
- हर प्रकार की वेब होस्टिंग उपलब्ध,
- मुफ्त में SSL मिलता है,
- 99.99% Uptime का वादा,
- Call, Live Chat और Email Support,
- 24/7 network security और 30 Days Money Back Garranty,
- Linux Shared, VPS या Windows होस्टिंग चुनें
- Popular Control Panel cPanel उपलब्ध,
- Starting और Economy Plan छोड़कर Unlimited Storage उपलब्ध,
- Free 1-click WordPress install,
- Free tools designers और developers के लिए,
- Free Professional Email.
Cons
- Starter प्लान में बहुत कम Ram मिलती है,
- Uptime में थोडा सुधार चाहिए,
- शुरुवाती Plans में Website down बहुत होती है,
- बढ़ते समय के साथ कम Resources Plan होने पर Upgrade के लिए जाना पढ़ेगा,
- Slow Response Time मिलेगा,
- Free Backup का Option उपलब्ध नहीं,
क्या आप सिर्फ 512 MB Ram में अपना Blog Start करके उसे Live रख सकते है? बिलकुल नहीं क्योकि वह हर दिन कम Ram होने के वजह से Offline रहेगा और आपकी Search Ranking को खराब करेगा।
Godaddy Support.
यहाँ से आपको 24/7 घंटे का Support तो मिल जायेगा But किसी भी तरह का कोई भी Website Optimization Support नहीं मिलेगा। बल्कि वह यही कहेंगे की आपके Hosting Plan को Upgrade करे या फिर किसी Developer का Hire करे।
मानता हु की WordPress Optimization करना Hosting Providers का काम नहीं है But अब Market में हुए Compitition की वजह से कई होस्टिंग प्रदाता कुछ Help करते है जिनमे FastComet सबसे ऊपर है।
कभी-कभी इनका Live chat भी काम नहीं करेगा इसीलिए हम Fastcomet को हमेशा Recommend करते है जो हमेशा के लिए बिना रुके Best customer care support देते है।
बाकि शुरुवात करने वालो के लिए इनका Support ठीक-ठाक है ज्यादा अच्छा भी नहीं कहेंगे आपकी help तो करते है But इसके लिए आपको हमेशा नए Products को Buy या upgrade करने पर Force देखने को मिलेगा।
GoDaddy का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं website बनाने के लिए?
Godaddy से Domain लेना अच्छा है या नहीं?
Godaddy Helpline क्या है?
आप किसी भी प्रॉब्लम की शिकायत Godaddy के Customer Care Department में इस “040 67607600” नंबर पर कर सकते हैं. बाकि Livechat या Whatsapp +91-4067607655 इस नंबर पर contact कर सकते है.
Godaddy Hosting Name Servers कैसे बदले?
यदि आपने अपने blog के लिए hosting किसी दुसरे होस्टिंग प्रदाता से खरीदी है तो आपको Go Daddy Nameservers बदलने होंगे जो process यहाँ लिंक में दी गयी है.
क्या Domain bussiness में Godaddy सबसे आगे है?
बिलकुल जैसा की हमने ऊपर भी कहा है की यह कंपनी सबसे अच्छी और Top level domain registrar company है.
हा यदि आप Web hosting on godaddy search करके Reviews देखने यहाँ आये है तो इस Article को पूरा आपको पढ़ना होगा तभी आपको Godaddy web hosting Detailed review देखने को मिलेगा.
मुझे Coding नहीं आती मै Godaddy पर Website कैसे बनाऊ?
अब किसी भी तरह की कोई Coding सिखने की आवश्यकता नहीं है क्योकि Godaddy website builderbudget friendly host को ख़रीदे और सिर्फ Drag & Drop से ही बढ़िया सी वेबसाइट बनाये.
Godaddy Free Website Transfer Offer देता है?
यह बहुत बुरा है गोडैडी hosting transfer करने के लिए अलग से Charge लेता है जबकि बड़ी-बड़ी और अच्छी होस्टिंग कंपनी तक अब free website transfer करके दे रहे है जिनमे Fastcomet, Chemicloud जैसी Hostings शामिल है.
Reviews of godaddy web hosting कितने अंक देने चाहिए?
इस होस्टिंग के लिए 5 में से 3.5 अंक देने सही है. कई Factors है जिन्हें एकत्र करने पर यह अंक आया है. अगर आप सोचते है की मेरी web hosting in godaddy तो गौर जरुर करे.
Related – HostBet Web Hosting Review
हमें लगता Godaddy Web Hosting Review 2024 का यह Article आपके लिए सहायक रहा होगा और आपने अपने लिए सही Plan को चुना होगा. GoDaddy offers India के आते रहेंगे अगर सबसे ज्यादा Hosting Godaddy India offers आपको चाहिए तो Black Friday और Cyber Monday Deals का इंतजार करे।
अगर एसा है तो ऊपर दिए गए Contact Form को भरे और अपना नाम तथा इमेल आईडी दर्ज कर संदेश लिखकर सबमिट करे. आपके Suggestion या Query का हम स्वागत करते है और तुरंत रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे लेकिन मेरे एक्स्पेरिंस के अनुसार आज तक हमने किसी का रिप्लाई नहीं किया है
Sorry lekin aapko Godaddy se reply nahi mila hai ya hindimepadhe se reply nahi mila hai Please share kare turant help kiya jayega.