How To Start A Blog In 2022 Without Investment In Hindi, Blog बनाकर एक महीने मे लाखो रुपये कैसे कमाए? आसानी से फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाये?
सुनाने मे बेहद अच्छा लगता है ना? क्या सच में एसा होता है? क्या सच मे ब्लॉग बनाना आसान है? इंटरनेट पर इस तरह आर्टिकल को लिखा गया है की आप उस पर मोहित होकर ही रहेंगे.
लेकिन मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरी बहन आप जो भी इस article को read कर रहे है. ब्लॉग कैसे बनाये और एक महीने में लाखो कमाए तो कृपया आपके लिए यह blogging field नहीं है.
आप एक घंटे मे सिख जायेंगे blog kaise banaye 2022 वर्ष मे. लेकिन पैसा कमाने के लिए समय और पेशेंस बेहद ही जरुरी होते है.
इतनी आसानी से आपके लिए मैंने point रखे है की सीधे जानकारी पहले ही दे दी है बिना बकवास किये.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
How To Make Blog In Hindi?
इससे पहले हमने free website कैसे बनाये यह जानकारी share की थी जिसका response काफी अच्छा रहा.
ब्लॉग कैसे बनाते है इससे अब तक अगर आप परिचित होंगे तो आप शुरुवात मे ही पूरा content read करना चाहेंगे. इसीलिए आज हम how to start blog hindi version मे शुरू मे ही short information blogging start कैसे करे यह दे रहे है.
क्या आप जानते है 2022 मे blogging शुरू कैसे करें? हर कोई चाहता है की एक नया ब्लॉग शुरू किया जाए पर ब्लॉग बनाने के लिए सही guide होना बेहद आवश्यक है.
एक अच्छा ब्लॉग कैसे बनाये? तो आपको सिर्फ 12 points को ध्यान मे रखना है और अपने लिए एक अच्छा blog आप 60 मिनट मे बना लेंगे.
लेकिन हम सिर्फ 12 नहीं बल्कि और 3 points को शामिल करेंगे क्योकि वेबसाइट को ट्रैफिक लानी जरुरी है और ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना भी महत्वपूर्ण है.
अब शुरुवात free blog बनाकर करे तो कैसा रहेगा? जरा सोचिये अगर फ्री ब्लॉग फायदेमंद है तो हम क्यों पैसा बर्बाद कर रहे है?
यदि बिलकुल पैसे नहीं है तो शुरू करिए फ्री ब्लॉग बनाना लेकिन संघर्ष मे टिकने वाला ही सफल होता है, उसी तरह शुरुवात ही सही करने वाला blogging मे सफल भी होता है.
Blog Kaise Start Kare A To Z Information.
जैसा की हमने पहले भी कहा है यदि पैसा कमाने का शुक रखते है तो premium ऑप्शन बेहतर है. हा हम सिखा तो देंगे ब्लॉग बनाना लेकिन पैसा कमाने के लिए दिक्कते भी हजारो आएँगी.
चलिए जानते है free blog kaise banaye / wordpress blog kaise banaye और पैसे कमाए? जानिए blogging की ABCD वह भी Z तक सब कुछ जो आपको चाहिए.
- 1सही topic का चुनाव करना.
- 2Unique domain name Buy करना.
- 3Free website और WordPress website मे सही चुनाव करना.
- 4अच्छा performance और fastest web hosting का चुनाव करना.
- 5प्रीमियम वेब होस्टिंग से domain connect करना.
- 6cPanel / WordPress hosting का setup करना.
- 7cPanel मे वर्डप्रेस को install करने की प्रक्रिया.
- 8.वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करना होगा.
- 9जरुरी Pages को Publish करने होंगे.
- 10साथ ही important plugins का चुनाव करके उन्हें install करने है.
- 11secure वेबसाइट के लिए SSL install करना है.
- 12keyword research करना बेहद जरुरी है इसीलिए कीवर्ड इकट्ठा करे.
- 13अपने ब्लॉग के लिए पहला पोस्ट लिखे और पब्लिश करे.
- 14अपने blog को promote करे.
- 15पैसे कमाने के लिए ads platform का इस्तेमाल करे.
इसके बाद भी blog बन गया तो बहुत कुछ है जो आप अभी नहीं जानते होंगे. लेकिन आप उसके लिए चिंता मत कीजिये क्योकि फिलाल आपका लक्ष blog कैसे बनाते है इस point पर होना चाहिए.
November 13, 2022
HostArmada Web Hosting Review 2024 In Hindi – Hostarmada Hosting Review 2024 Hindi में ...
October 16, 2022
आज मै आपको Free Blog के बारे मे सामान्य जानकारी दूंगा. इसके आलावा Blog Kya ...
October 8, 2022
क्या आपने पहले से ही कोई WordPress Blog बनाया है? क्या आप WordPress Admin ...
September 29, 2022
क्या आप GeneratePress Review 2024 खोजने की कोशिश कर रहे हैं? चिंता न करें यह Article ...
September 9, 2022
फैशन पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं ? यह सही विकल्प है लेकिन क्या आप जानते ...
March 28, 2022
GreenGeeks का उपयोग करके Blog कैसे Start करें? क्या आप Blogging start करने और Online ...
हम Hindime blog kaise banaye?
आप ब्लॉग को किसी भी Language मे बना सकते है. लेकिन अपनी Audience को ध्यान रखिये जो इसे पढेंगे.
अब अगर आपकी भाषा ही आपके user को समज मे नहीं आयेगी तो वह सोचेगा साला blog kaise padhe? कुछ समज ही नयी आ रहा कौनसी भाषा है.
आपके ब्लॉग को बनाते समय उस ब्लॉग के लिए एक अच्छा विषय (Blogging Niche) चुनें इतना ज्ञान शुरुवात में नहीं होता।
अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर हैं, और Top Hindi Blogger के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप यह लिस्ट पढ़ सकते हैं।
क्या आप अपने ब्लॉग का नाम (Domain name) नाम का चयन कैसे करे यह जानते है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपकी हेल्प करेंगा। क्या आप जानते है सबसे बेस्ट और एक अच्छी Hosting कैसे चुने?
बेस्ट सब कुछ नहीं होता लेकिन फ़ास्ट सब कुछ होता है इसीलिए जब भी ब्लॉग पर वर्डप्रैस install करें तो यह करे की आपके द्वारा लिया गया वेब होस्टिंग Trusted हो और insure करे की होस्टिंग सच में आप के काम की है.
और भी कई स्टेप्स है ब्लॉग बनाने के लिए आपने पहले विषय का चुनाव कर लिया, उस विषय पर एक अच्छा डोमेन खरीद लिया, सबसे fastest hosting Buy कर किया अब आगे क्या?
आसान है वर्ड्प्रेस को इनस्टॉल करे जो सबसे popular CMS मे से एक है. उसके बाद एक wp theme install करे. यह आपका डिसीजन है की आप फ्री थीम का चुनाव करते है या फिर premium theme का.
कई फायदे फ्री थीम के भी लेकिन premium futures आपको नहीं मिलेंगे। शुरुवात में आप फ्री वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करे.
अगली स्टेप मे कुछ जरूरी Pages बनाने होंगे जो बेहद ही जरुरी होते है. जैसे की example के लिए निचे दिए गए पेज लिस्ट को देख लीजिये।
- 1About us -
- 2Privacy Policy -
- 3Disclaimer -
- 4Terms & Conditions -
- 5Affiliate Disclosure -
चलिए मान के चलते है उपरोक्त अनुसार आपने important pages भी बना लिए होंगे blog बनाने के बाद.
अगली बारी आती है Plugins की जी हा important plugins भी आपको install कर लेने है जिससे website speed loading speed improve की जा सके,
Spam comments से बचाया जा सके ब्लॉग को. अच्छा SEO based article लिखने के लिए तथा अन्य social share जैसे Plugins को install कर सकते है.
इस तरह से आपका blog start हो चूका है अब आप पहला पोस्ट कैसे लिखे इस पर विचार कीजिये और लिखना शुरू कर दीजिये.
A To Z Blog Kaise Banaye in Hindi Me Jankari Dijiye.
चलिए अब आपने short मे hindi jankari blog kaise banaye यह सिख लिया है. अब आगे आपको Practically सब सिखाना जरुरी है.
क्योकि theory से कुछ नहीं होता मुन्ना/मुन्नी प्रैक्टिकल मे ही दम होता है. कुछ नहीं बिच-बिच में माहोल बनाना पढ़ता है क्योकि blogging ज्यादा आगे बढ़ने पर boring भी हो जाती है.
माना की blogging आपकी passive income source की वजह बनेगा लेकिन क्या आप जानते है blogging success हो जाने पर आपकी भी पहचान बढ़ जाती है?
जी हा blogging से मेरी पहली कमाई 4 महीने बीत जाने के बाद हुयी थी. लेकिन क्या आपके परिणाम भी इसी तरह आयेंगे?
कुछ कह नहीं सकते है क्योकि हमाराका आत्मविश्वास, blogging के प्रति पागलपन और सबका अपना अपना knowledge भी काफी कुछ बदल देता है.
हमने कई bloggers देखे है जो सिर्फ copy-paste करके पैसे कमाना चाहते है. यह पुराने हतकंडे हो गए है इन्हें अपनाकर कुछ नहीं मिलेगा.
थोड़े दिन टिक भी गए तो कुछ दिन में blogging छोड़ देते है इस तरह के लोग, क्योंकि उन्हें कोई idea ही नही मिलता है की आखिर blog मे post कैसे लिखे?
लेकिन आप उन में से नहीं है. हमने सही कहा ना? चलिए शुरवात करते है पहली स्टेप के लिए एक अच्छा blog niche कैसे select करते है?
Niche
Niche/topic
ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको कुछ कदम उठाने चाहिए. आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पॉइंट्स से अवगत होना चाहिए.
ब्लॉगिंग एक महान पैसा बनाने का स्रोत है और इसे पेशेवर तरीके से देखें. इसीलिए लंबे समय के लिए सोचें और अपने ब्लॉग के बारे में तय करें कि आप किस चीज से अवगत हैं.
ब्लॉग्गिंग के लिए Blog Niche कैसे चुने?
वर्डप्रेस ब्लॉगिंग गाइड सीखने के लिए आगे क्या करना है? उदाहरण के लिए, यदि आपको पहले वाहन चलाना सीखना है, तो आप क्या करेंगे? पहले बुनियादी जानकारी सीखना होगा.
इसी तरह, एक नई ब्लॉग वेबसाइट बनाने से पहले, wp ब्लॉगिंग गाइड की मदद से ब्लॉगिंग की मूल बातें सीखें.
अब आपको जो पहला कदम उठाना है, उसमें आपको सबसे पहले अपने दिमाग में एक Subject ढूंढना है.
विषय की खोज करते समय, आपको अपने मन से पूछना चाहिए कि आपका मन उस विषय पर कितनी जानकारी रखता है।
यह 2022 ब्लॉगिंग व्यवसाय में ब्लॉग शुरू करने का एक अनिवार्य हिस्सा है.
यदि आप एक ब्लॉगिंग कैरियर में तेजी से सफलता प्राप्त करने के लिए रुचि रखते हैं, तो यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
यह इस समझ के कारण है कि आपने पहले चरण पर एक नए विषय के बारे में सोचा है. क्या आपने एक नया ब्लॉग शुरू करने के लिए ब्लॉगिंग टॉपिक को चुना है?
मतलब आपको इसके बारे में थोड़ा बहुत पता होगा कि नया blog कैसे शुरू करें।
हमने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि आपको पहले कुछ जानकारी है.
यदि आप अपनी पसंद के अनुसार कोई blogging niche चुनते हैं, तो इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन फिर आपको हमेशा लिखना होगा इसीलिए उसी विषय को चुनिए.
यदि आप लिखना चाहते हैं, तो आपके पास ब्लॉग सामग्री होनी चाहिए, जिसे आप स्वयं उत्पन्र कर पाएंगे.
हां, यह जरूरी नहीं है कि आपको पूरी की पूरी जानकारी होनी चाहिए. लेकिन अच्छी-खासी जानकारी रखने वाले विषय पर महारत हासिल कर सकते है.
आप इंटरनेट पर भी शोध कर सकते हैं और जान सकते हैं कि एक नया blog बनाने के लिए सबसे अधिक लाभदायक niches कौन से हैं.
यदि आपको ब्लॉगिंग के अलावा अन्य विषयों में अच्छी रुचि है, तो आप नीचे दिए गए एक को भी चुन सकते हैं:
ऊपर दिए गए सभी ब्लॉग niches पर आपके blog को शुरू होने से पहले भी कई पारंपरिक और उच्च प्रतिस्पर्धी काम कर रहे हैं इसका ध्यान रखे.
यदि आप अपने लिए एक पेशेवर wp blogging topic search करनाना चाहते हैं, तो यह मेरा सुझाव है कि आप किसी भी नीचे के sub niches पर एक वेबसाइट बनाना शुरू करें.
कही आपको कुछ अलग तो नहीं लगा? हम आसान भाषा का वर्णन कर देते है. यदि आप कोई नया ब्लॉग बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, तो ऊपर बताए गए विषय के तहत संकीर्ण विषय चुनें.
आप sub niches विषय का चयन कैसे करेंगे? मैं आपको एक उदाहरण देना चाहूंगा, यदि मैं एक ब्लॉगिंग विषय चुनता हूं, तो मैं उस पर कौन सा संकीर्ण विषय चुन सकता हूं, तो चलिए देखते हैं.
इस तरह, एक unique sub topic पर एक blog बनाना आपके लिए एक स्मार्ट निर्णय होगा.
इस तरह, आपको उपरोक्त niches से सही niche चुनना होगा और उसी नाम के आधार पर domain name के बारे में सोचना होगा.
इस तरह आप बहुत कम समय में विकसित हो जाएंगे. बाकी hindimepadhe की मदद से आप कुछ बड़ा भी हासिल कर सकते हैं.
अब आपने मन चाहा और सबसे अच्छा domain buy करने का सोच ही लिया होगा. क्या हुवा domain क्या है आपको पता नहीं है? चलिए मान कर चलते है सच में आपको पता नहीं है.
What Is Domain & How To Buy New Domain Name?
डोमेन क्या है इसका अच्छा उदाहरण देकर आपको समजाना चाहूँगा. अगर मैं आपको एक उपहार आपके घर भेजना चाहता हूं, तो मैं आपको वह उपहार या चीज कैसे भेज सकता हूं?
क्या कहते है आपका पता मुझे मालूम होना चाहिए ना? जी हा यह आसान है अब मैं आपके घर का पता जानता हूं तभी यह कर सकता हु मतलब address की जानकारी हासिल करने के बाद ही मैं आपको वह उपहार भेज सकता हूं.
ठीक उसी तरह, Domain name का भी होता है. डोमेन आपकी वेबसाइट का पूरा Address ही है जो किसी को भी आपके blog तक पहुचायेगा.
हां, तकनीकी शब्दों में, डोमेन नाम एक Ip address का नाम है, जिसका उपयोग अंक शब्दों में भी किया जा सकता है.
आप चाहें तो इस वेबसाइट का नाम एक या दो तरीकों से भी देख सकते हैं, जो internet पर लाइव होगा।
चाहे वह आईपी पते से खोजे या डोमेन नाम से, यह आपके ब्लॉग पर ही आएगा।
आइए आपकी जानकारी के लिए एक उदाहरण देते हैं, डोमेन नाम और आईपी कैसे दिखते हैं?
List of Example Domain And IP Address
Domain
blogging.hindimepadhe.com or www.blogging.hindimepadhe.com
IP Address
123.45.45.68
डोमेन खरीदने के लिए जरुरी टिप्स.
एक आदर्श डोमेन नाम चुनने के लिए सुझाव:
यहां आपकी वेबसाइट के लिए एक perfect domain name चुनने के लिए युक्तियां दी गई हैं. अपने आप को इच्छित डोमेन नाम खोजने के लिए इन दिशानिर्देशों और युक्तियों का पालन करें.
आइए अब शुरू करें कि नए ब्लॉग के लिए सर्वश्रेष्ठ डोमेन कैसे चुनें.
पहले .com डोमेन नाम के साथ जाने का प्रयास करें.
यह एक .com एक्सटेंशन द्वारा आवश्यक कदम है, क्योकि क्यों हर ब्लॉगिंग मास्टर ".com डोमेन नाम खरीदने के लिए कहता ही कहता है?
हम आपको .com के साथ जाने का सुझाव क्यों देते हैं? क्योंकि यह एक अत्यधिक उपयोग और पहचान योग्य डोमेन एक्सटेंशन है.
लगभग सभी ब्लॉग .com डोमेन नाम का उपयोग करते हैं. यह कई ब्लॉगर्स की पहली पसंद द्वारा उपयोग किया जाता है.
कई उपयोगकर्ता हमेशा किसी भी वेबसाइट URL के अंत में .com कीवर्ड टाइप करते हैं क्योंकि यह लोकप्रिय और ब्रांड नाम है.
लेकिन दुर्भाग्य से यदि आपकी पसंद के लिए .com एक्सटेंशन उपलब्ध नहीं है, तो अन्य लोकप्रिय TLD जैसे कि व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले एक्सटेंशन .net, .org, आदि के साथ जाएं.
आपकी वेबसाइट के लिए .com डोमेन कैसे महत्वपूर्ण है?
मुझे पता है कि आपको ब्लॉग बनाने का बेसिक ज्ञान होगा लेकिन अगर आप हमारे बेसिक ब्लॉगिंग गाइड को पढ़ते हैं तो आपको इससे निश्चित रूप से फायदा होगा.
.Com डोमेन की आवश्यकता क्यों है? इसके जवाब में, मैं दो उदाहरणों का उपयोग करना चाहूंगा.
चलिए इसे आपके लिए एक उदाहरण देते हैं, यदि आपको कोई ब्लॉगिंग प्रोडक्ट खरीदना है और यदि आप वेबसाइट का नाम नहीं जानते हैं तो आप कैसे खोज करेंगे? क्या आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में ब्लॉग उत्पाद नहीं लिखते हैं?
इस कीवर्ड द्वारा निश्चित रूप से आप लिख रहे हैं, या यदि ऐसा होता है, तो आप ब्लॉगिंग उत्पादों के सामने .com भी डालेंगे.
उसके तुरंत बाद, आप देखेंगे कि आप खोज इंजन में पहली .com डोमेन के साथ वेबसाइट देखेंगे क्योंकि यह हर किसी की पसंद है.
दूसरा उदाहरण, यदि आपका परिणाम Google SERP में दिखाई देता है, तो पहले दो एक्सटेंशन वाली वेबसाइटें आपके ब्लॉग उत्पाद शीर्षक के नाम के साथ ब्राउज़र में पॉप अप करती हैं, जिनमें से पहली .com और दूसरी .live या .xyz है. आप किस पर क्लिक करेंगे?
निश्चित रूप से आपका जवाब होगा .com. क्या हम सही हे? आप जो भी क्लिक करना चाहते हैं, वह आपकी पसंद होगा.
मुझे यकीन है कि .com आपकी पसंद है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के अनुकूल और दिखने में लोकप्रिय है.
जैसा कि नवीनतम अध्ययन एक लोकप्रिय खोज इंजन अनुकूलन कंपनी MOZ द्वारा किया गया था जिसमें उन्होंने साबित किया कि Google या कोई अन्य खोज इंजन .com और .net के बीच अंतर नहीं करता है.
लेकिन फिर भी, अपने आप को एक उपयोगकर्ता के रूप में देखें, आप अप्रत्यक्ष रूप से .com पर जाएंगे जो खोज इंजन रैंकिंग प्रभाव को बढ़ाता है.
अजीब एक्सटेंशन से बचें.
इन वर्षों में डोमेन रजिस्ट्रारों ने एक .xyz, .space .word .xyz .live, .Tub, आदि जैसे नए डोमेन नाम लॉन्च किए.
हम आपको ऊपर दिए गए किसी भी एक्सटेंशन के साथ जाने का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन हाँ आप अपनी पहली पसंद के उपलब्ध नहीं होने पर अपनी दूसरी पसंद के साथ .net एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं.
आपको किसी भी कीमत पर इस प्रकार के अजीब डोमेन एक्सटेंशन से बचना होगा.
संख्या और हाइफ़न आदि से बचें.
सही डोमेन चुनते समय आप क्या करेंगे? जब हम इसे गहराई से देखते हैं तो ज्यादातर लोग एक बड़ी गलती करते हैं. मुझे नहीं पता कि आपके दिमाग में क्या होता है, जो इस तरह की गलती करते हैं.
एक नया ब्लॉग बनाने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम चुनना होगा जिसमें कोई संख्या या हाइफ़न न हो.
अगर आप अपने ब्लॉगिंग करियर में सफल होना चाहते हैं, तो इनसे बचें।. केवल एक आसान कीवर्ड चुनकर डोमेन चुनें और जिसमें कोई संख्या और हाइफ़न मौजूद नहीं है इसका ख्याल रखे.
क्यों मैं इससे बचने के लिए आपको आश्वस्त कर रहा हूं?
क्योंकि वे ब्लॉगिंग क्षेत्रों में पूरी तरह से नए डोमेन हैं और उपरोक्त TLD's की तुलना में Google और अन्य खोज इंजनों में उच्च रैंक करना बहुत मुश्किल है.
इसके अलावा और अधिक उपयोगकर्ता केवल .com, .net डोमेन के साथ ही खोज करने में सहज हैं.
डोमेन की लंबाई पर विचार करें.
एक ऐसा डोमेन चुनने का प्रयास करें जिसमें जिस विषय पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं, उसका कीवर्ड भी आना चाहिए और यह यथासंभव छोटा होना चाहिए.
क्योंकि यह याद रखना अच्छा है, टाइप करना सरल है, और देखने में superior है. उदाहरण के लिए, Google, Facebook, youtube, Amazon, Apple, आदि.
यदि आप पर्याप्त विचार-मंथन करते हैं, तो आप 2-शब्द डोमेन पा सकते हैं जैसे blogguides.com, blog.com, website.com, hosting.com, आदि जिन्हें याद रखना आसान है.
डोमेन नाम पर विचार करें.
अपने नाम से संबंधित एक डोमेन नाम चुनना एक अच्छा उदाहरण है या आप अपने व्यवसाय के नाम के आधार पर एक डोमेन नाम भी चुन सकते हैं.
आपके व्यवसाय के नाम पर एक डोमेन खरीदना वास्तव में आपके ग्राहकों, आगंतुकों को बहुत प्रभावित करता है.
कोई भी डोमेन आपका नाम या व्यावसायिक पहचान ऑनलाइन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ बनाता है. आइए www.google.com का एक उदाहरण दें, यहां Google क्या है?
आप कहेंगे सर्च इंजन लेकिन यह एक कंपनी है क्योंकि इसका डोमेन नाम google.com है.
यदि आप अपने व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा नाम चुनने में सक्षम नहीं हैं, तो ब्लॉगों के लिए किसी भी रचनात्मक डोमेन नाम का उपयोग करें.
Google पर आपको कई मुफ्त ब्लॉग नाम जनरेटर विकसित होते दिखाई देंगे, जो बिल्कुल मुफ्त हैं. यह ब्लॉग नाम जनरेटर आपको अपने व्यवसाय / ब्लॉग के लिए एक रचनात्मक डोमेन नाम बनाने में मदद करेगा.
सर्वश्रेष्ठ डोमेन नाम का चयन कैसे करें?
सबसे महत्वपूर्ण बात, हम आपको सुझाव देंगे कि यदि आप अपना ब्लॉग किसी लक्षित दर्शकों के साथ शुरू करते हैं तो नीचे दिए गए ब्रॉड ccTLD एक्सटेंशन के साथ जाएं?
धन्यवाद wp blogging guider जिन्होंने how to start a blogging यह आर्टिकल लिखा जो आपको blog बनाते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए, domain extennsion कैसा खरीदना चाहिए सब विस्तार से बताया है.
कैसे ख़रीदे domain kaise banate hain blog के लिए डोमेन नाम? अब आपके लिए अगला सवाल create हो गया मेरे blog के लिए best domain कहा से buy करू?
Domain Name Buy कैसे करे कम कीमत पर.
अब यह सवाल Beginners के लिए सबसे common हो गया है क्योकि पैसो की दिक्कत होती है. लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूँगा अभी बहुत अच्छी-अच्छी domain offers मिलने लगे है.
यदि आप सस्ते में domain buy करना चाहते है तो सबसे best Godaddy और NameCheap यह Registrar है जो डोमेन खरीदने मे आपको Platform उपलब्ध करवाते है.
अब 99 domain offers भी work करने लगे है लेकिन यह हर समय Active नहीं रहते है. अच्छी कीमत पर डोमेन खरीदने के लिए सिर्फ Name cheap और Godaddy इस्तेमाल करे सबसे best domain registrar list मे पहले स्थान पर है.
आप सीधे हमसे live chat करके Offer के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है. या फिर सीधे contact us से हमसे संपर्क करे.
NameCheap से domain खरीदने के लिए निचे दिए गए steps को Follow करिए. उदाहरण के लिए यह steps दिए है आप अन्य डोमेन प्रदाता से भी डोमेन खरीद सकते है.
Registrar Website
सबसे शुरुवात मे आपको NameCheap Website पर जाना होगा.
Blog किस Platform पर बनाना चाहिए?
अब डोमेन खरीदने के बाद अगला कदम आता है कि ब्लॉग कहाँ से शुरू करें? क्या मुझे एक premium वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए या मुफ्त प्लेटफार्मों पर एक नया ब्लॉग बनाना चाहिए? आखिर 2022 में नया ब्लॉग कहाँ से शुरू करें?
हम आपसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. आप किस लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देना होगा कि मुफ्त ब्लॉग बनाना है या भुगतान के लिए जाना है आप ब्लॉग कहाँ से शुरू करेंगे? क्योंकि हर शुरुआत करने वाला यही सोचता है.
यदि आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको premium blogging platforms पर जाना चाहिए.
अब, आप पैसे के लिए blog कहाँ से शुरू करते हैं? यदि आप पैसा कमाना शुरू करना चाहते हैं, तो एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म, ट्रैफ़िक और सामग्री की आवश्यकता होती है, जिसे एक डोमेन, होस्टिंग और कई अन्य paid tools से हासिल किया जा सकता है.
आपके लिए सर्वश्रेष्ठ उत्तर भी ढूंढें कि online website कहाँ से शुरू करें? मैं blogging कहाँ से शुरू कर सकता हूँ? मुझे एक blog कहां से शुरू करना चाहिए?
Blog बनाना ऑनलाइन कहां से शुरू करें?
अब ब्लॉग शुरू करने के लिए, मुख्य प्रश्न आपके सामने आता है कि ब्लॉग को host करने के लिए किस प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए ? क्या मैं मुफ्त में एक ब्लॉग शुरू कर सकता हूं और एक वेब होस्टिंग खरीदने का उपयोग करके WordPress.org पर एक ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?
अब इसे मुफ्त में या होस्टिंग खरीदकर बना सकते हैं क्योंकि web hosting के बिना ब्लॉग नहीं बनाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए कि वेब होस्टिंग क्या होता है.
अपने वेब ब्लॉग को दुनिया में उनके सामने रखने के लिए अच्छी वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है. एक सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग चुनना आपके व्यवसाय को भविष्य में बढ़ा सकता है.
ऑनलाइन इंटरनेट बाजार में बहुत सारे best hosting providers हैं जो पहले शुरू हुए थे. आपके पास मुफ्त या वेब होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं.
लेकिन free platform की अपनी सीमाएं हैं और यह अधिक कठिनाइयों के साथ आता है. यह हमेशा limitations देगा जो आपके व्यवसाय को भी limited कर देगा.
और premium web hosting unlimited होगा तो बेशक अच्छा वेब होस्टिंग है तो blog का ज्यादा प्रसार होगा और अपने व्यापार का समर्थन करता है गूगल लेकिन hosting speed महत्वपूर्ण है.
फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करें | क्या मैं बिना होस्टिंग के ब्लॉग शुरू कर सकता हूँ?
हमें पता था, यही कारण है कि पहले हम आपको यह भी बताएंगे कि मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनाया जाए? बिना पैसे के ब्लॉग कैसे शुरू करें?
हां, आप बिना पैसे के ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, लेकिन आप बहुत कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे. यदि आप कुछ प्राप्त करना चाहते हैं, तो होस्टिंग खरीदना और एक ब्लॉग शुरू करना और पैसा कमाना सभी समान हैं.
अब, देखते हैं, बिना पैसे के ब्लॉग कैसे शुरू करें? कई प्लेटफ़ॉर्म नीचे के अनुसार मुफ़्त होस्टिंग प्रदान करते हैं.
फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें?
नीचे दिए गए कुछ प्लेटफॉर्म आपके ब्लॉग को मुफ्त में होस्ट करने के लिए पूरी तरह से प्रदान करते हैं.
- google blogspot blogger से ब्लॉग शुरू करें.
- Wix के साथ एक ब्लॉग शुरू करें.
- Weebly से free blog बनाये.
- wordpress.com के साथ एक ब्लॉग शुरू करें.
- मुफ्त होस्टिंग के साथ एक ब्लॉग शुरू करें.
आपको केवल एक मुफ्त ब्लॉग बनाने पर विचार करना चाहिए यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं.
लेकिन अगर आप नीचे दिए गए अनुसार कुछ प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह हमारी राय है कि केवल premium web hostings पर जाएं जिसका लाभ नीचे दिया गया है.
- एक ब्लॉग शुरू करें और इसे Google AdSense के साथ मुद्रीकृत करें और निष्क्रिय आय अर्जित करें,
- एक ब्लॉग शुरू करें और एक सहबद्ध बनें और लाखों तक ऑनलाइन पैसा कमाएं
- प्रायोजित पोस्ट का उपयोग करके पैसा बनाने के लिए एक ब्लॉग शुरू करें।
ऑनलाइन ब्लॉग शुरू करने के बारे में रोचक बातें की आप किस भाषा मे blogging करेंगे? यह कोई बड़ा सवाल नहीं है कि बल्कि यह जानिए आप किस राज्य को और देश को लक्षित कर रहे हैं,
आपके blog का content यह निर्भर करता है, आप किस भाषा में ब्लॉग लिखना चाहते हैं खुद अपने मन की सुनिए जिसमे आप महारत हासिल करते हो शुरू करिए.
यदि आप गूगल पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो blogspot website से start करना पढ़ेगा क्योकि free मे blogging का यह भी एक बड़ा नुकसान है.
आपको google blog create करने के लिए subdomain देगा जो .blogspot.com से ख़त्म होगा.
इसीलिए blogger websites free hosting मे इस्तेमाल करने वाले अक्सर कुछ ही दिनों मे wordpress पर वेबसाइट को transfer कर लेते है जिनसे seo ranking पर बुरा प्रभाव भी पढ़ जाता है.
Blogger क्या है?
थोड़ा इंतजार करें, इस पोस्ट को बंद करने की कोशिश न करें, मेरा विचार आपको A से Z ब्लॉगिंग गाइड देना है.
यदि आप अपने लिए एक नया blog शुरू करना चाहते हैं, तो आपको web hosting की आवश्यकता होती है. इसे एक कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी कहा जा सकता है, जिसे शोर्ट में CMS कहा जाता है.
ब्लॉगर एक Content Management Platform ही है जो Google कंपनी द्वारा 2003 से मुफ्त ब्लॉगिंग होस्टिंग के लिए शुरू किया गया है. यह Google का अपना content management platform है.
Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के कई फायदे और नुकसान हैं. इसीलिए बहुत सोचिये Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान की तरह आगे impact करेंगे यह जानिये.
हम चाहते है की आपको सभी Free Blog Advantages & Disadvantages जो important है पता चल जाए.
यह सिर्फ Headings है इसके सिवाय premium hosting से blog बनाने के कई फायदे है जब की नुकसान की तो सीमा ही नहीं है. Passion के लिए blogging जरुर कर सकते हो आप गूगल से फ्री ब्लॉग बनाकर लेकिन उतनी success पाना आसान नहीं जितना वर्डप्रेस या अन्य प्रीमियम प्लेटफार्म के है.
Pros
Cons
ConClusion
यदि आप अपने ब्लॉग को सफल बनाने और अपने व्यवसाय के लिए मिलियन-डॉलर का vision बनाने की सोच रहे हैं, तो शायद ही यह मुफ्त free blogging platform आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो.
अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प के साथ जाए यही समजदारी है. मेरा सुझाव है कि आप WordPress ब्लॉग के साथ premium web hosting से शुरुवात करे.
यदि आप अपने ब्लॉग को सफल बनाने और अपने व्यवसाय के लिए मिलियन-डॉलर का vision बनाने की सोच रहे हैं, तो शायद ही यह मुफ्त free blogging platform आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो.
What is A Blog Spot Blog?
थोड़ा इंतजार करें, इस पोस्ट को बंद करने की कोशिश न करें, मेरा विचार आपको A से Z ब्लॉगिंग गाइड देना है.
यदि आप अपने लिए एक नया blog शुरू करना चाहते हैं, तो आपको hosting space की आवश्यकता है. इसे एक CMS भी कहा जा सकता है, जिसे शोर्ट में Content Management System कहा जाता है.
Blogger कहिये या BlogSpot दोनों एक ही है और google इनका मालिक है. BlogSpot एक सीएमएस प्लेटफ़ॉर्म है जो Google ने 2003 से मुफ्त ब्लॉगिंग होस्टिंग के लिए शुरू किया था. यह Google का अपना खुद का CMS है.
क्या आप भी यही सोच रहे है की free hosting google दे रहा है तो क्यों Premium होस्टिंग का बहाना बनाया जा रहा है.
तो बहाना कुछ नहीं है आपको पहले Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के कई फायदे और नुकसान क्या हैं यह जानकारी हम दे चुके है.
क्योकि Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान शुरुवात में फायदा और बाद में नुकसान ही ज्यादा होता है. ब्लॉगर Blog इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान आपने देख लिए , Blog Spot Blog क्या होता है? यह आप जान गए. अब आगे गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये यह भी देख लीजिये.
BlogSpot पर free blog कैसे बनाये.
यदि आप Blog सीखने के लिए Google के blog spot फ्री वेबसाइट के साथ जाना चाहते हैं, तो आप जा सकते हैं. कुछ दिनों के बाद, आप फिर से वर्डप्रेस पर migrate कर सकते हैं.
Google पर एक ब्लॉग बनाने के लिए, आपको एक ईमेल आईडी की आवश्यकता है. उसके बाद, दिए गए तरीकों से मुफ्त में Google पर एक नया ब्लॉग बनाएं.
ब्लॉगर पर जाएं blogspot.com यह लिंक इस्तेमाल करे.
साइन अप के लिए अपनी ईमेल आईडी चुनें जो कि जीमेल होना आवश्यक है (यदि नहीं है तो नया जीमेल बनाएं)
click to crete a blog
पहले "CREATE YOUR BLOG" पर क्लिक करना होता है.
Gmail selection
- क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करें.
- अब Choose a Account पर क्लिक करें, जिसमें से Gmail को चुनना है.
Blog tittle and name
- अब अपने ब्लॉग का नाम और शीर्षक लिखें.
- Next पर क्लिक करें.
- अब Save पर क्लिक करें.
इस तरह आपका फ्री ब्लॉग Google पर बन गया है. अब +New Post पर क्लिक करके content लिखकर वेबसाइट को PUBLISH करें.
WordPress क्या है और इसके फायदे क्या है?
मैंने आपको यह पिछली पोस्ट भी बताया है कि मfree website बनाने के फायदे और नुकसान क्या हैं?, अब यही विस्तार से समजाना जरुरी है कि आपको ब्लॉगिंग की शुरुवात premium hosting और एक custom domain से क्यों करना चाहिए.
आप इसे जानते हैं या नहीं हमें नहीं पता, लेकिन वर्डप्रेस के दो प्रकार हैं. दोनों एक ही जैसे है तथा एक ही नाम से काम करते है. चलिए देखते है वर्डप्रेस क्या है वर्डप्रेस के प्रकार क्या है.
- WordPress.org
- WordPress.com
वर्तमान में, WordPress.com Vs wordpress.org दोनों समान दिखते हैं. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि दोनों अलग-अलग काम करते हैं. चलिए देखते है वर्डप्रेस क्या है पूरी जानकारी.
वर्डप्रेस की पूरी जानकारी.
WordPress.com की जानकारी.
यदि आप WordPress.com पर blog बनाने की योजना बना चुके हैं, तो यह एक ब्लॉगर के blog के समान ही है.
इस CMS पर blog host करना management के लिए जटिल नहीं है. साथ ही इसका free plan भी है, जो Blog Spot की तरह ही अपने स्वयं के डोमेन को सीमित करके रखता है, जैसे कि blog.wordpress.com.
यदि आप अपने अपने blog के लिए Custom domain का उपयोग करेंगे, तो premium futures के लिए अलग भुगतान करना होगा जिसे अतिरिक्त भुगतान की आवश्यकता है.
WordPress.org सबसे popular होस्टिंग.
आपके पास WordPress.org के पूर्ण अधिकार होंगे क्योंकि आपने इसके लिए भुगतान किया है.
यह एक तरीके से un-managed WordPress service है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी होस्टिंग खरीद कर अपने ब्लॉग का management कर सकता है. एक तरह से जितने दिन वह प्लान खरीदेगा उसका मालिक रहेगा.
Digital Marketing, SEO Plugins का इस्तेमाल करके और Blog Loading Speed Boosting plugins की help से Blog को काफी आगे ले जाने मे बढ़िया platform मिल जाता है.
अब आप उपरोक्त विवरण को समझ गए हैं कि wordpress.com बनाम wordpress.org के बीच अंतर क्या है?
आपको क्या लगता है कि वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान क्या हैं? पूरी जानकारी नीचे दी जानी चाहिए?.
वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान.
यहाँ वर्डप्रेस ब्लॉग के फायदे और नुकसान की पूरी लिस्ट दी गई है ध्यान से पढ़िए आप को समज आ जायेगा की वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान क्या है.
Pros
Cons
वास्तविकता :
आपको क्या लगता है कि वर्डप्रेस में नुकसान भी है? ऊपर की तालिका को देखने के बाद, आप यही महसूस करते होंगे लेकिन समय के साथ आपको आदत हो जाएगी.
लेकिन वास्तविकता समान नहीं है, यदि आप एक वर्ष के लिए $20- $30 की Web Hosting के लिए निवेश करते हैं, अगर आगे सब ठीक हो जाता है, तो अधिकतम $500 प्रति माह आराम से शुरुवात मे प्राप्त कर सकते हैं.
What Is Web Hosting? होस्टिंग क्या है पूरी जानकारी.
वैसे, आपका डोमेन आपके ब्लॉग का पता है तो अब पते पर घर भी तो होगा?
अब domain address हुवा तो इसके बाद घर क्या है?
मत सोचो ज्यादा, यह आसान है जिस तरह से डोमेन आपके ब्लॉग का पता है, वेब होस्टिंग हाउस है जहां सभी ब्लॉग सामग्री निवास करेगी.
अब यह home मतलब web hosting होता है जो सभी blog files को store करके एक जगह पर रखता है.
इसमें सामग्री होगी, तभी यह घर होगा मतलब आसान है डोमेन और वेब होस्टिंग के लिए घर का पता है और यह घर तथा सामान की तरह समज सकते है.
क्या आपको रोचक domain information पढ़ने में मज़ा आ रहा है? क्या यह interesting blog information complete नहीं है? बिलकुल होनी ही चाहिए और आपके लिए पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
आपने ऊपर पढ़ा होगा, यदि आप wordpress पर एक blog बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ web hosting provider से होस्टिंग खरीदना होगा.
वेब होस्टिंग का मतलब है कि आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी content जिसमें pictures, files, theme, plugins etc. शामिल हैं, यह सभी server space में store होते है.
अब यह सभी फाइलों, डेटाबेस और अन्य सामग्री को रखने के लिए किराए पर लिया गया घर है.
जब तक आप महीने के लिए जाते हैं, तीन महीने, छह महीने, 12 महीने, या जो भी कार्यकाल होता है, उसके लिए आपकी वेब होस्टिंग data स्टोर रखती है.
यह एक गोदाम की तरह काम करता है, जिसे एक कंटेनर भी कहा जा सकता है जो एक स्थान पर संग्रहीत होता है और इंटरनेट की सहायता से visitors के devices तक भी पहुंचता है.
घर जितना बेहतर होगा, घर की ताकत उतनी ही बेहतर होगी, इसी तरह से जीतना अच्छा performance और fast loading speed होस्टिंग होंगी उतनी उच्च रैंकिंग का लाभ होगा.
जनवरी 2018 के Google के नवीनतम अपडेट में, यह भी मुख्य रूप से स्पष्ट किया गया है कि केवल उन वेबसाइटों को जिनके पृष्ठ जल्दी से लोड होंगे, पहले स्थान पर होंगे.
यदि आप अपनी वेबसाइट को लोड करने की गति बढ़ाना चाहते हैं, तो केवल premium web hosting को चुनना होगा. जैसे-जैसे blog speed slow होगी, ट्रैफ़िक के खोने का डर होगा जिसके कारण Google रैंकिंग पर प्रभाव पढ़ेगा.
यदि आप होस्टिंग के महत्व को समझते हैं, तो cheap web hosting प्राप्त करना अच्छा नहीं है, केवल Beginners के लिए कुछ Cheapest Hosting Providers द्वारा कब्जा कर लिया जाता है.
लेकिन चिंता न करें, हम पहले आपको होस्टिंग के प्रकारों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके बाद होस्टिंग खरीदना बेहतर होगा.
Types Of Web Hostings In Hindi.
web hosting को विभिन्न प्रकारों में devide किया गया है. कई प्रकार की होस्टिंग हैं जो providers द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं और website traffic handling capability के आधार पर सूचीबद्ध हैं.
होस्टिंग प्रकार में भी आपको उनके प्रकार देखने को मिलेंगे जैसे कि कितनी bandwidth की आवश्यकता है, Blog को host करने के लिए किस plaftforms की आवश्यकता है आदि.
नीचे types of web hosting listed हैं जो आपको प्रत्येक होस्टिंग कंपनी द्वारा उनके मुख्य पृष्ठ पर मिलेंगे.
Shared Hosting:
Well Optimized & Powerful Hosting's.
WordPress Hosting
Managed word press होस्टिंग का अर्थ है वर्डप्रेस सुरक्षा, बैकअप, स्केलेबिलिटी, अपडेट, और तकनीकी सहायता जैसे वर्डप्रेस की सभी सेवाओं का management वेब होस्टिंग कंपनियों द्वारा manage किया जाता है.
Managed WordPress hosting सभी वेब होस्टिंग प्रदाताओं द्वारा शुरू की गई है ताकि वर्ड प्रेस प्लेटफॉर्म को ब्लॉगर्स वेबसाइटों के लिए एक perfect रूप से optimized करने में मदद मिल सके.
लेकिन मैनेज वर्डप्रेस होस्टिंग का मूल शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में अधिक होगी क्योंकि यह होस्टिंग प्रदाता द्वारा मैनेज किया जाता है जिसे शेयर होस्टिंग में भी कम लागत पर प्राप्त किया जा सकता है यदि खुद मैनेज किया जाए.
Cloud Hosting
क्लाउड वेब होस्टिंग cloud resources का उपयोग करके वेबसाइटों और applications को सुलभ बनाती है.
क्लाउड होस्टिंग कंप्यूटिंग उपयोगकर्ता द्वारा direct active management के बिना computer system resources, विशेष रूप से कंप्यूटिंग पावर और डेटा स्टोरेज की ऑन-डिमांड उपलब्धता है.
पारंपरिक होस्टिंग के विपरीत, समाधान एक सर्वर पर तैनात नहीं हैं.
इसके बजाय, कनेक्टेड physical and virtual cloud servers का एक नेटवर्क वेबसाइट या एप्लिकेशन को होस्ट करता है, जिससे अधिक लचीलापन और स्केलेबिलिटी सुनिश्चित होती है..
VPS & Dedicated Hosting
संक्षेप में, वीपीएस होस्टिंग एक virtual private network है जो एक virtual private network पर काम करेगा, जहां आप अपनी वेबसाइट की सामग्री को दूसरों के साथ होस्ट करते हैं.
Virtual Private Servers इस होस्टिंग की तुलना में Dedicated web hosting हमें अपने सर्वर को अपने पूर्ण आत्मविश्वास पर काम करने की सुविधा देता है.
हालाँकि, वर्चुअल प्राइवेट सर्वर या डेडिकेटेड सर्वर आपकी वेबसाइट के लिए सबसे most power speed प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हालांकि, जैसा कि आप उम्मीद नहीं करेंगे, इसमें बहुत पैसा खर्च होता है.
हर महीने आपको पैसे के तीन से चार अंक आंकड़े तक भुगतान करने होते है. इसे तभी खरीदें जब आपकी वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक हो कि इसे संभालने के लिए किसी special सर्वर की जरूरत पड़े.
इस तरह से वेब होस्टिंग के प्रकार होते है. इस बिच अन्य कई तरीके होते है बिना होस्टिंग के blog बनाना जैसे हमने ऊपर आपको बताया है.
Best Web Hosting कौनसी है और Hosting Buy कैसे करते है?
क्या आप उत्तेजित हो wordpress.org के साथ काम करने के लिए? यह एक अच्छा विकल्प है आपके द्वारा.
इसमें सभी प्रकार के changes और customization स्वयं किए जा सकते हैं. यदि सलाह आप सलाह स्वीकार करते है तो 75% से अधिक सफल ब्लॉगर इसका ही उपयोग करते हैं.
आप देख सकते हैं कि हम Hostgator, Bluehost, A2Hosting जैसे सबसे fastest hosting platforms पर भी काम कर चुके हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब होस्टिंग कौनसी अच्छी है और आपके blog के लिए होस्टिंग कैसे ख़रीदे?
Blog बनाने के लिए Hostinger से 95% Discount पर Hosting ख़रीदे.
यदि आप hostinger पर blog create करना चाहते है तो यह बेहद ही अच्छा अवसर है क्योकि आपको hostinger.in से 80% discount और हमारे special promo hostinger coupon से 15% का अधिक discount दिया जा रहा है जो 95% Off पढ़ेगा.
List of Steps To Buy Hostinger Hosting.
Plans Selection करिए.
- इस स्टेप मे शुरुवात मे hostinger से hosting buy करने के लिए हमारे Magical link का इस्तेमाल करे.
- अब जैसे ही hostinger.in वेबसाइट खुलेगा आप shared hosting plans खरीदने है.
- छोटी और एक ही वेबसाइट के लिए Single shared hosting Plan भी बहुत है इसलिए Select पर क्लिक करिए.
कितने महीने/वर्ष का प्लान चाहिए वह चुनिए.
- इस स्टेप मे कम से कम १ साल और ज्यादा से ज्यादा 4 साल का प्लान जरुर चुने अच्छे discount मिल जायेंगे.
- hostinger का new account को बनाइये.
Coupon Scratch और Payment करे.
- hostinger.in new account की जानकारी भरने के बाद payment करना होगा. सही payment method चुनिए.
- जैसे ही पेमेंट करने जायेंगे ध्यान रहे हमारा ऊपर या निचे दिया गया मैजिकल लिंक का इस्तेमाल करे और "special 15" या "hindimepadhe" कूपन का इस्तेमाल कीजिये अधिक discount hostinger hosting पर मिल जायेगा.
किसी भी वेब hosting provider से hosting buy करिए आपके लिए होस्टिंग खरीदने की process लगभग एक जैसी ही बनाई जाती है.
Hostinger सबसी सस्ती और अच्छी होस्टिंग है इसीलिए इसके steps जानकारी के लिए दे दिए है. hostinger.com से भी fastest web hosting चाहिए तो निचे दिए गए है लेकिन यह थोड़े costly है.
Bluehost से hosting खरीदने के लिए bluehost web hosting guide को follow कीजिये. यदि आपको hostgator से hosting कैसे ख़रीदे यह जानकारी चाहिए तो hostgator.in से होस्टिंग कैसे buy करते है यह पोस्ट पढ़िए.
Special Deals For Web Hostings In 2022.
इस प्रकार से आपने वेब होस्टिंग खरीद लिया है. अब अगला स्टेप आता है होस्टिंग को डोमेन से कनेक्ट करने का.
वेब hosting को domain name से connect कैसे करे इस पोस्ट की help लीजिये और तुरंत name servers change कीजिये अपने domain account मे.
WordPress Install कैसे करे?
इस प्रकार से आपका डोमेन भी होस्टिंग से कनेक्ट हो जायेगा. अब थोडा सा propagation time का issue रहता है जो 24-48 hours तक चलता है.
इस बिच आपको अब cPanel की मदत से WordPress install करना होगा. क्या आप जानते है word press को install कैसे करते है?
वर्डप्रेस को इस प्रकार से इनस्टॉल करना है.
cPanel Login
Log in करे अपने वेब hosting's cPanel के द्वारा जो user ID & password आपके email में पहले से मौजूद होते है.
Search Softa-Clouse
Search करे Softa Clause, Auto Installer या फिर WordPress option जो भी दिखाए देगा उसपर क्लिक करना है.
Install WordPress
Install बटन पर क्लिक करना है. उससे पहले Secure https यह domain सेलेक्ट जरुर करे.
Wp login बनाये.
WordPress admin user name और Password बनाये और installation को पूर्ण करे..
WordPress Theme Install करे.
वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के तुरंत बाद अगला step blog के लिए WordPress theme install करना या फिर Existing theme को Customize करने का.
यदि आपने free theme install करने का मन बनाया है तो आप शुरुवात मुफ्त वर्डप्रेस थीम से कर सकते है.
लेकिन वेब hosting की तरह इस बार भी आपको free theme vs premium theme comparison कर लेना चाहिए.
फ्री थीम में आपको क्या मिलेगा और premium theme थीम में आपको क्या मिलेगा यह भी आपको समजना चाहिए.
यदि आप premium wordpress theme buy करेंगे तो निचे दिए गए किसी भी theme को lifetime license मे खरीद सकते है.
Affiliate Booster
धीमी थीम वाले लोडिंग वर्डप्रेस थीम, मजबूत भारी पेज बिल्डरों को अलविदा कहें और default WordPress editor के साथ आश्चर्यजनक डिजाइन बनाएं.
Astra
1.2 मिलियन + वेबसाइट्स Astra word press theme पर भरोसा करती हैं, यह Astra को अब तक का सबसे पसंदीदा WP theme बना रही है, 100+ फ्री स्टार्टर टेम्प्लेट्स, वन-टू-वन सपोर्ट, व्यापक प्रशिक्षण, असीमित वेबसाइट उपयोग अभी इस्तेमाल करे.
Generate Press
सभी प्रीमियम मॉड्यूल और सुविधाये शामिल हैं, 1 वर्ष के अपडेट और प्रीमियम समर्थन के साथ पूर्ण फुल एक्सेस मिलेगा. 500 वेबसाइटों तक का उपयोग करें. पसंद न आने पर जनरेट प्रेस आपको 30 दिन की मनी-बैक गारंटी भी देता है.
वाह, मान लें कि आपने ऊपर उल्लेखित प्रीमियम थीम को चुना और खरीदा है. प्रीमियम वर्डप्रेस थीम खरीदने के बाद वर्डप्रेस कैसे स्थापित करें?
शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग का Wp Login Page ओपन करना होगा. Wp लॉगिन वेब पेज Display होने के बाद दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए.
वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल और activate कैसे करते है?
Appearance Setting.
WordPress Login >> Appearance इस तरह अपने WordPress डैशबोर्ड मे Process करे.
Upload Theme
ऊपर दिए गए Theme फाइल्स की Zip फाइल को Appearance >> Themes >> Add New >> Upload Theme >> Choose File >> Install Now इस तरह प्रक्रिया करे.
Activation & Customization
अब वर्डप्रेस की थीम Upload हो गयी है अगली step मे थीम को Activate करे और जरुरी Customization को Complete करे.
Most Popular Plugins Important Install करे.
वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद वर्डप्रेस की थीम भी इनस्टॉल करे यदि पहले से activate wp theme ही आप इस्तेमाल करना चाहते है तो उसे Customized करे और Child theme का इस्तेमाल करे.
चाइल्ड थीम बनाने के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप जानकारी हासिल कर सकते है. इसके तुरंत बाद जरुरी plugins भी installed करने होते है जिसकी जानकारी निचे दी गयी है.
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने का एक फायदा है कि आप प्लगइन का उपयोग करने का आनंद लेते हैं जैसे आप चाहते हैं.
आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में एक प्लगइन की मदद blogब्लॉग को नियंत्रित कर सकते हैं.
वर्डप्रेस blog पर आपको कौन सा Plugins इस्तेमाल करना चाहिए? आइए संपूर्ण प्लगइन सूची देखें जिसे आप अपनी साइट पर उपयोग कर सकते हैं.
अपने व्यवसाय या वेबसाइट की आवश्यकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रीमियम प्लगइन के साथ जाना फायदेमंद है.
हालांकि, सबसे पहले, आपको मुफ्त प्लगइन के साथ शुरू करने का एक अच्छा अवसर मिलता है.लेकिन प्रीमियम के साथ आगे बढ़ने से और भी अधिक सुविधाएँ जोड़ने का अवसर मिलता है.
Akismet Anti Spam : यह एक एंटी-स्पैम प्लगइन है जो स्पैम फ़ोल्डर में स्पैम टिप्पणियों को स्वचालित रूप से संग्रहीत करता है।
Word fence Security : आपके ब्लॉग की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्लगइन्स सबसे महत्वपूर्ण हैं। Word Fence प्लगइन आपकी वेबसाइट के चारों ओर एक मजबूत सुरक्षा परत बनाएगा, जो आपको क्रूर बल के हमलों और हैकर्स की गतिविधियों से सुरक्षित रखेगा.
Rank Math SEO : यह आपके ब्लॉग को काम करने वाले यूआरएल के साथ 404 लिंक को रीडायरेक्ट करने में मदद करेगा, वेबसाइट कीवर्ड प्रदर्शन की जाँच करेगा, और एक खोज इंजन अनुकूलन सेटअप का उपयोग करके अपनी वेबसाइट को रैंक करेगा.
Smush Image Compression : मीडिया लाइब्रेरी में सभी छवियों को संपीड़ित करता है, जो गुणवत्ता खोए बिना सभी मीडिया फ़ाइलों को संपीड़ित करता है और स्वचालित रूप से पेज लोडिंग गति बढ़ाता है।
WP Rocket : स्वचालित रूप से आपकी वेबसाइट के कैश को हटा देता है, आपके ब्लॉग पोस्ट और पेज के संशोधन को हटा देता है और आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को रॉकेट की गति बढ़ा देता है. हमने इससे पूर्व website loading speed को कैसे fast करे यह जानकारी दी है.
Thrive Architect : Thrive Architect Plugin एक जबरदस्त page builder और landing page design अपने आप ready install देने वाला अभी तक का सबसे ज्यादा popular प्लगइन है. यह शुरुआती के लिए बेहद ही अच्छा है क्योकि तब coding की ज्यादा जानकारी जो नहीं होती.
कई अन्य प्लगइन्स हैं जो हम समय के साथ ज़रूरत के लिए उपयोग करते हैं.अब देखते हैं कि ब्लॉग बनाने के बाद वर्डप्रेस सेटअप में किस कदम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
वर्डप्रेस इनस्टॉल हो गया, वर्डप्रेस की थीम भी डिजाईन हो चुकी है तथा जरुरी प्लगइन भी इनस्टॉल कर दिए जा चुके है तो अगली प्रक्रिया की तरफ द्यान देना होगा.
Blog के लिए Important Pages बनाये.
ब्लॉग या वेबसाइट के बनाने के बाद पहले सभी जरुरी setup पूरा करना पढ़ता है उसके बाद ही first post लिखनी है.
Pages
निचे दिए गए Pages सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. इसमें आपको अपने blog अनुसार बदलाव करने है.
About Us
अपने ब्लॉग के बारे में, author के बारे में और आपका क्या Vision है इसमें लिखिए.
Privacy Policy
इस पेज में आपको आपके visitors को हर वह जानकारी देनी है की आप उनसे क्या चाहते है.
Contact Us
यदि users को कोई परेशानी हो या फिर कोई सहायता होती है तो visitors आपके contact us पेज के माध्यम से संपर्क करने मे सफ़ल होता है.
Top Blogging Mistakes Avoid करे.
आपको बाकि blogs पर इस प्रकार से detail blogging guide किसी भी articles मे देखने को नहीं मिलेंगे या फिर लगभग एक्का-दुक्का ही मिलेगा. इसीलिए blogger mistakes कहा कर जाते है तो निचे दिए गए steps को देखिये.
Keyword Research करिए.
बिना keyword research किये post लिखना मत शुरू कीजिये क्योकि पहले देखिये लोगो को क्या चाहिए वह कौनसा keyword Search कर रहे है.
Keyword research करने के लिए free google planner, Paid Semrush, Moz आदि इस्तेमाल करे.
Blog बनाने के बाद Adsense Apply करने के लिए समय लीजिये.
सभी पैसा कमाने के लिए ही Blog बनाते है यह सिद्ध हो चूका है लेकिन सही रास्ते से पैसा कमाना अच्छा है. इसीलिए अपना खुद का content लिखो, किसी के वेबसाइट से content copy करके मत लिखो.
डोमेन नया होने के कारण तुरंत ही Google AdSense के लिए Apply मत कीजिये. हो सके तो 20+ New Post पहले लिख लीजिये जिसकी Length कम से कम ८०० शब्द और ज्यादा से ज्यादा जितना आप लिख सकते हो लिखिए.
Backlinks बनाने के लिए आगे बढे.
बेक लिंक क्या है? यह शुरुवाती समय के लिए थोडा कठिन है समजने में लेकिन समय के साथ सब समज आ जायेगा. हमने इस blog पर A To Z Blogging Guides लिखे है आपको सिर्फ पढ़ने की जरुरत है.
Backlinks का मतलब है किसी दुसरे के blog से link juice मिलना मतलब वह किसी भी तरीके से मिल सकता है.
जैसे की blog comment करके, गेस्ट पोस्ट लिखकर, किसी article लिखकर link add के लिए offer करने वाले platforms. ज्यादा जानकारी के लिए backlink कैसे बनाये यह पोस्ट पढ़िए.
ऊपर दिए गए जरुरी page है. इसके बाद भी अन्य Pages बनाने पढ़ते है जैसे की Disclaimer, Terms & Conditions आदि.
इसके बाद यदि आप Affiliate marketing blog बना रहे है तो आपको Affiliate Discloser इस Page को जरुर बनाना है.
Blogging से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
किसी भी पेशे फिर वह (वकील, डॉक्टर, डिजिटल मार्केटर या वित्तीय सलाह) की तरह, ब्लॉगिंग के भी विभिन्न स्तर हैं जो प्रति वर्ष आसानी से $500-$1000 आसानी से कमा रहे हैं.
आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं और कितने समय में पूरी तरह से अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है, इसके लिए कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:
• आप कौन सा Blogging Niche चुन रहे हैं?
• ब्लॉग्गिंग के लिए आप कौन सी भाषा चुन रहे हैं?
• आप ब्लॉग सीखने में कितना समय लगा रहे हैं और इसे सही दिशा में लागू कर रहे हैं?
• आप अपने ब्लॉग पर कितना Traffic लाते हैं
• आप कौन सी Digital Marketing Stratergy को लागू करते हैं?
• इसी के साथ निरंतरता, आपका नेटवर्क, व्यक्तिगत प्रेरणा जैसे कई अन्य कारक हैं जो बहुत योगदान देते हैं।
हालाँकि, ब्लॉग के सही जगह का चयन और आपके SEO, ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग कौशल अकेले आपको ब्लॉगिंग में वास्तव में तेजी से आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।
आप अपनी प्रेरणा और मानसिकता के बारे में अधिक जानने के लिए blogging.hindimepadhe.com पर अन्य लेख ब्राउज़ कर सकते हैं, लेकिन इस लेख में एक सफल ब्लॉग कैसे बनाया जाए, हम न केवल आपको पैसा बनाने पर बल्कि सही कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
बस आपके लिए चीजों को आसान बनाने के लिए, मैंने इस ब्लॉगिंग गाइड के अंत में ब्लॉगिंग और ब्लॉग से संबंधित कई अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए है.
अगर आप ब्लॉग बनाकर Google Ads के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अधिक भुगतान करना चाहिए Google Adsense द्वारा स्वीकृत भाषाओं पर ध्यान दें, क्योंकि एक व्यक्ति समझाने में सक्षम है उनकी बोली जाने वाली भाषा में उनके विचार बहुत अच्छे हैं.
इससे आपको जल्द ही blogging मे सफलता मिलेगी। अब अगर आप ब्लॉग सीखने की बात करें तो आपकी बोली जाने वाली भाषा आपकी और मदद करेगी, क्योंकि अपनी भाषा में सीखना कुछ और है, क्यों है ना?
उदाहरण के लिए, यदि आप blogging in english सीखना चाहते हैं, तो मैं केवल WPBLOGGINGGUIDER.COM को सूचित करूंगा, यदि आप हिंदी में ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो Hindimepadhe.in के साथ जा सकते हैं.
क्योंकि अगर आप व्यवस्थित तरीके से सीखते हैं, तो आपको आगे कोई समस्या नहीं होगी, और आप भी कर सकते हैं. ब्लॉगिंग में करियर बनाकर लाखों कमाएं।
I Hope अब आपको Blog कैसे बनाते है? वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की विधि क्या है? How to start a blogging In 2022 यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आपने सही निर्णय लिया होगा. हमें बताये आपको कौनसी step blog बनाने के लिए समज नहीं आये आपकी help करेंगे.