Namecheap com सभी को पता होगा यह एक Best Domain Registrar और Leading Web Hosting Company मे से एक है। इसीलिए यह Guide NameCheap Review In Hindi 2024 के लिए Post किया गया है।
आपको True Web Hosting Reviews 2024 मिल रहे क्योकि आपने Blogging Updates को Subscribe किया है। यदि Namecheap Web Hosting Review के बाद हर Updates आपको मिले तो Subscribe जरुर करे।
Related – Fastcomet Web Hosting Review
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Namecheap Review 2024.
Name Cheap यह एक Domain और वेब होस्टिंग कंपनी है जिसने अपनी शुरुआत डोमेन कंपनी के रूप में किया था। यह विभिन्न प्रकार की सेवाओं को प्रदान करता है जिसमे Shared hosting namecheap की WordPress Web Hosting, VPS, Dedicated और Reseller Hostings आदि शामिल है।
एक Domain Registrar के रूप मे अपना Business शुरू करने वाला बहुत ही जल्दी जरूरतमंद Business के लिए Web Hosting की भी सुविधा उपलब्ध कराने लगा है।
यह इस लिए बहुत ज्यादा बिकती है क्योकि यह बहुत ही Cheap Web Hosting Company है, जिसका प्रधान कार्यालय USA में स्थित है।
चौकिये नहीं क्योकि नेम चीप न सिर्फ domain और web hosting बल्कि साथ मे SSL, VPN, Email Plans और Premium Security भी Provide करता है।
यदि आपको अपने Existing domain registrar से domain renewal के समय बहुत ज्यादा Charge लगता है तो आपको Namecheap domain transfer coupon code के जरिये सस्ते मे domain का renewal भी करवा देगा।
सिर्फ $5 से कम मे हमने कई domains को नाम चीप मे transfer किया है जो वाकई मे बहुत ही अच्छा है। आपको सिर्फ जरुरत होती है Authorization code की जो Previous डोमेन प्रदाता से मिलता है।
यदि नया domain name चाहिए तो फिर यह बहुत ही अच्छा होता है क्योकि यदि आप Namecheap Shared Hosting खरीदते है तो आपको Free domain मिल जायेगा।
यदि सिर्फ domain purchase करना है तो बहुत ही cheap मे domain 99 rs मे भी मिल जाते है जिसमे कई popular domain name शामिल है।
NameCheap Web Hosting Review 2024 In Hindi.
Namecheap की Shared Hosting कम और मध्यम Traffic वाले Websites के लिए अच्छी है तो वही WordPress hosting namecheap की Accelarate Supersonic CDN की Help से Customize की गयी है।
यदि आपको ज्यादा Customization अपने Blog की Superfast speed के लिए चाहिए लेकिन आप नहीं कर सकते तो आपको namecheap wordpress hosting का इस्तेमाल करना है।
शेयर्ड होस्टिंग और wordpress होस्टिंग के साथ-साथ Namecheap vps और Dedicated servers भी Provide करता है। जिन्हें High traffic को संभालने के लिए और full root access के लिए Servers चाहिए वह VPS और Dedicated servers namecheap से Buy कर सकते है।
इतना ही नहीं Namecheap reseller web hosting की भी पेशकश करता है। यदि आपको आपकी हर एक Website के लिए अलग-अलग cPanel चाहिए तो आपको Reseller hosting buy करनी होगी।
यह एक best platform है जहां आपको सभी server plan के लिए 30 दिन की मनीबैक गारंटी मिल जाती है यानी कि आपको सेवाओं को जांच करने के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा।
Namecheap INC History.
Namecheap company की स्थापना 2000 ई. में किया गया था, जिसने एक Domain register के तौर पर अपनी नींव रखी। जो अपने नाम को मशहूर करने का सपना देखा करता था और कठिन परिश्रम व प्रयास के पश्चात दुनिया भर में आज 14 मिलीयन से ज्यादा इससे जुड़ गए हैं।
अतः डोमेन नाम इस प्रकार रजिस्ट्रेशन के होने के बाद कहा जा सकता है कि उसने अपना सपना पूरा कर दिखाया। यह विभिन्न प्रकार की अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने प्लेटफार्म को अपग्रेड करता रहता है।
इस कंपनी का मुख्य कार्यालय फीनिक्स (Arizona, USA) में है। यहां से Namecheap गृहनगर, नॉटिंघम (UK) तथा एम्स्टर्डम (Netherlands) जैसे तीन डाटा केंद्रों की देखरेख तथा उन पर निगरानी रखता है।
Name cheap के जरिए आप Social networking, facebook, data, instagram के प्रशंसकों के लिए अनुसरण कर सकते हैं, साथ ही कहा जाता है कि यह सभी Account Namecheap से Active प्रतीत होते हैं।
इस Namecheap review में आपको वह सब पता चलेगा जो पहले पता नहीं होगा क्योकि यह कंपनी की Policy और Plans की पूरी जानकारी आप तक पहुचाना हमारी जिम्मेदारी है जिन्हें इसमें लिखा गया है।
Namecheap Hosting Plans :
Namecheap एक official website है जो कि सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। Namecheap Payment संबंधी कार्यों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Master card, American Express और Discover) आदि इस्तेमाल करता है.
Anti leval के साझा hosting plans को stellar कहा जाता है जो सभी Services की तुलना में बेहद सस्ते होते हैं। इसकी कीमत data center के स्थान के आधार पर निर्धारित होती है।
यदि आप USA मे स्थित Data center का चुनाव करते हैं तो इनकी लागत $1.58 प्रतिमाह से Start होती है। इसके अलावा other कंपनियों में जैसे UK या अन्य बहुत- सी कंपनियों के साथ के data center location में यह कीमत बढ़कर $ 2.44 हो जाएगी।
इस कंपनी के साथ आज लगभग एक 11 मिलीयन से अधिक costumer जुड़े है जिसमें से 30 लाख से अधिक costumer नाम होस्टिंग भी कर चुके हैं।
Namecheap Hosting Price.
यह Higher company सस्ते Domain name बना कर भेजता है जिससे आपको कम भुगतान करना होता है। इतना ही नहीं यह होस्टिंग भी बड़ा ही साधारण यानी कि संस्था द्वारा प्रदान करता है।
अगर आप 1 वर्ष की Hosting Buy करते हैं तो इसकी कीमत प्रतिमाह $1.58 लागत से starting होती है यानी कि Namecheap आपको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कराता है।
Managed WordPress और आपके Need अनुसार VPS server संबंधी समस्याओं का समाधान करता है।
Name cheap आपको निःशुल्क में Registration की सुविधा उपलब्ध करवाता है। साथ ही Yearly और Six month billing में आपको अच्छा खासा discount देता है।
इसके अंतर्गत आपको स्टेलर के साथ असीमित Brand with Positive SSL website के लिए मिलेगा, Website Migration, मुफ्त Website bilder, Free CDN जैसी कई सारी Services मुफ्त में मिल जाते है।
Shared Hosting Plans NameCheap.
नेम चीप के शेयर्ड होस्टिंग में 3 Plans शामिल है जिसमे Stellar, Stellar Plus और Stellar Business Plans आदि शामिल है। “Stellar Plan” में एक Free Domain Name मिलेगा और 3 Websites Host कर सकते है जिसका एक महीने का सिर्फ $1.58 शुल्क लगेगा।
Free CDN के साथ 20 GB SSD Storage मिलेगा जो Starting Blogs के लिए बहुत अच्छा है लेकिन Medium Traffic Blogs के लिए Higher Plan पर जाना ही होशियारी होगी।
वही Stellar Plus की शुरुवात होती है $2.68/mo से और इसमें मिलेगा Unlimited Website Host कर सकते है, मुफ्त में Domain Name भी मिल जायेगा।
इस Plan में एक बहुत अच्छा है Unmetered SSD Hosting के साथ AutoBackup और Free CDN का फायदा होता है जो WordPress Websites को Accelerate करने के लिए Best होता है।
Stellar Business Hosting Plan Namecheap का Advanced प्लान है जो सिर्फ $4.68/mo में मिल जायेगा जिसमे 50 GB SSD Storage के साथ, Free Domain, Unlimited Websites Upload करने का Freedome मी मिलता है।
इतना ही नहीं इसमें Free CDN, AutoBackup और Cloud Storage भी मिल जायेगा जिससे Stellar और Stellar Plus से Stellar Business वेब होस्टिंग अधिक fastest Load होगी और अच्छा performance देगी।
Important – सिर्फ 99 रुपये में Name Cheap से Domain ख़रीदे
Namechap WordPress Hosting Review 2024.
Namecheap WordPress Hosting EasyWp के नाम से बनाया गया है जो किसी भी दुसरे Traditional Web Hosting के मुकाबले Cloud Hosting पर Host होने के वजह से तेज है।
EasyWp Name Cheap Web Hosting यह Without cPanel होता है इसीलिए यदि आपको सिर्फ Speed और Performance चाहिए तो ही इसे Buy करे वरना Shared hosting को ख़रीदे।
नेम चीप के WordPress Hosting में 3 Plans शामिल किये गए है जिसमे EasyWP Starter, EasyWP Turbo और EasyWP Supersonic आदि शामिल है।
“EasyWP Starter” के पहले प्लान में एक महीने का सिर्फ $4.88 शुल्क देना होगा लेकिन यही अगर पुरे वर्ष के लिए लेना है तो सिर्फ $24.88 एक वर्ष के लिए चुकाना पढ़ेगा।
Free Supersonic CDN के साथ 50 GB SSD Storage मिलेगा जो under 90 seconds में Installed हो जाता है यह भी अच्छा है लेकिन Medium Traffic वाली websites के लिए EasyWP Supersonic पर जाना ही होशियारी होगी क्योकि Starter वाला प्लान सिर्फ 50k visitors ही एक महीने में संभाल पाता है।
वही दुसरे प्लान की बात की जाये तो यह Best choice होती है Medium traffic sites के लिए क्योकि EasyWP Turbo यह 200k visitors हर महीने के लिए संभाल पायेगा और Price चुकाना होगा $48.88 वह भी पुरे एक वर्ष के लिए।
Easy Wp का तीसरा Plan जो Namecheap का WordPress plan है उसका नाम EasyWP Supersonic है जिसमे 500k visitors/month में संभालने की Power होती है।
इसमें आपको Free CDN, SSL, 100 GB का SSD storage, 2x more CPU, RAM, और 99.99% uptime की guarantee भी मिलती है।
Namecheap Alternatives:
Godaddy । Bigrock । Hostinger । Hostgator । Bluehost । HostPapa । MilesWeb
Namecheap Domain+Hosting
Namecheap Reseller Hosting Plans.
Reseller Plans यह Resell किये जाने वाली होस्टिंग है जो छोटे वेबसाइट और business को चलाने वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यदि आप भी सभी control पाना चाहते है और अपने मन अनुसार वेब होस्टिंग बेचना चाहते है तो Monthly, Quarterly और Yearly Plans namecheap reseller web hosting के लिए provide करता है।
Name Cheap Reseller Hosting Plans के लिए Datacenter Location UK और US का ही मिलेगा और Nebula, Galaxy Expert और Universe Pro यह तीन plans शामिल है जिनमे Unlimited वेबसाइट को host कर सकते है।
यदि 1 वर्ष के लिए पहला वाला Nebula प्लान चाहिए तो सिर्फ $17.88/mo का भुगतान करना होगा, Galaxy Expert के लिए यह सिर्फ $36.88/mo एक वर्ष के लिए रहेगा और वही Universe Pro के लिए $55.88/mo पुरे साल के लिए चुकाना पढ़ता है।
Nebula में 25 cPanel accounts, Inode Limit 600000 और 30 GB SSD मिलेगा, Galaxy Expert इसमें 100 cPanel accounts, 90 GB SSD, Inode Limit 900000 और Universe Pro प्लान में 150 cPanel accounts, 150 GB SSD, 1200 000 की Inode Limits और WHMCS Starter भी मिलेगा।
यह तीनो प्लान में Free cPanel/WHM, Unmetered bandwidth और 30-day की money-back guarantee भी मिलती है। नाम चीप से reseller plans buy करने के लिए निचे दिए गए link पर क्लिक करे।
NameCheap VPS & Dedicated Servers.
Name Cheap से VPS और Dedicated होस्टिंग भी buy कर सकते है जो More Power, Full root access और Security की जरुरत को पूरा करता है।
Vps या Vertual servers है जो की Private होते है लेकिन Dedicated servers यह पूरा का पूरा physical server होता है जिसे buy करने के लिए आपको बड़ी Price चुकानी पढ़ती है।
नाम चीप के VPS Hosting Plans में Pulsar और Quasar यह 2 Plans शामिल है तो Dedicated Servers में Xeon E3-1241 v3, Dual Xeon E5-2620 और Dual Xeon Gold 5218 यह 3 Plans मिलते है।
VPS servers में Pulsar plan यह $9.88/mo और Quasar यह $17.88/mo से शुरू होता है। इसके बाद Dedicated होस्टिंग में $51.88 से $298.88 तक का शुल्क हर month के लिए चुकाना होगा।
यदि आपकी VPS web hosting किसी दुसरे कंपनी के Servers पर होस्ट है तो अभी Free website trasnfer का फायदा उठाये जो बिना कोई Tension आपका काम कर देगा।
नाम चीप के Pulsar VPS Plan में 2 CPU, 40 GB SSD RAID 10, 2 GB RAM और 1000 GB Bandwidth मिलेगा तो वही Quasar Plan के लिए 4 CPU, 120 GB SSD RAID 10, 6 GB RAM और 3000 GB तक की Bandwidth मिलेगी।
Dedicated के Plans और Features देखने के लिए निचे दिए गए Link का इस्तेमाल करे जो आपको डेडिकेटेड servers की पूरी जानकारी देगा।
Namecheap Pros & Cons.
यदि Name cheap से hosting products चाहिए तो इसके बहुत अधिक फायदे है जो आपको पढ़ने चाहिए। आपकी Personal Website, वर्डप्रेस ब्लॉग तथा business landing page active करने के लिए ये web hosting plans आदर्श रूप में simple और cheap price मे मिल जाती हैं।
इसमें कोई भी फीस नहीं ली जाती है और अधिक से अधिक Power और Control भी मिल जाता है। इसके अलावा अगर आप एक e-commerce विशेषज्ञ, website developer या एक Blogger हैं तो यह platform आपके लिए बहुत ही अच्छा option है।
आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना तथा अपनी कंपनी की वेबसाइट में अधिक से अधिक शक्ति जोड़ना चाहेंगे, तो Namecheap इस उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए लोकप्रिय है।
नामचीप के फायदे और नुकसान क्या है?
- Free Domain name,
- Free domain privacy protection,
- Unmetered bandwidth,
- Free SSL installation,
- Unlimited Websites,
- Free website builder,
- Auto Backup Features,
- Cloud Storage in Stellar Business Plan,
- Free Supersonic CDN,
- Free website transfer,
- 30-day money-back guarantee,
- 100% Uptime garranty.
- Less uptime up to 99.92,
- Extra Price on UK Data Center,
- Best Discount Available On Higher Tenures.
Price: $18.84/year
Hosting Migration के लिए कभी भुगतान नहीं करना होता क्योंकि यहां free Web Hosting Migration किया जाता है। इसके अलावा इस टीम से जुड़ने के बाद future में यदि इसमें कोई भी बदलाव होता है तो इससे आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता बल्कि आपको हर प्रकार से लाभ ही होगा।
NameCheap Customer Support.
Name cheap की 24/7 विशेषज्ञों के साथ Live Chat करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। Hosting Specialist की Best namecheap support team आपके सभी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
साथ ही आप यहां पर आराम से Payment करते हुए अधिक से अधिक आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां आराम से अपना काम कर सकते हैं।
किसी भी तरह की help के लिए namecheap customer care team से आप help से सकते है जो Server ralated issues होते है।
कोई भी problem आने दो server मे आपको सहायता मिल जाएगी लेकिन ध्यान रहे यदि server के अलावा अलग issue होंगे तो आपको disappoint होना पढ़ सकता है।
अगर आपके मन में कभी भी कुछ भी सवाल आता है तो आप उसे तुरंत Name cheap पर पूछ सकते हैं। यह platform आपके लिए 24 घण्टे सेवाओं के लिए तत्पर रहती है।
इसके अलावा Knowledge base के जरिये guru guides का भी फायदा ले सकते है और एक बेहतरीन live chat इस Option के जरिए बात कर सकते है।
Namecheap Promo Codes :
जैसा कि हमने पहले ही बताया Namecheap एक अच्छा प्लेटफार्म है, इसके साथ ही हम आपको बता दे की यह अपने Customers की websites को सुरक्षा भी प्रदान करता है।
इस प्लेटफार्म में सबसे पहले आपकी online कामों को Confidencial रखा जाता है, इसके पश्चात इससे जुड़े ग्राहक के अधिकारों का ध्यान भी रखा जाता है।
यहां आपको internet की सभी सुविधाएं free और full security के साथ प्रदान करती है। इस प्रकार namecheap platform यह एक सुरक्षित स्थान है।
Web Products | Coupons | Discount Link |
---|---|---|
| Price | |
WordPress Hosting |
| Price |
Reseller Hosting |
| Price |
VPS Hosting |
| Price |
Dedicated hosting |
| Price |
Comodo SSL |
| Price |
99 Domain |
| Price |
इससे जुड़ने के बाद आप अपने Industry-Premium Products की सेवाओं को अपने बजट के कीमतों पर बढ़ा सकते हैं। आपके बजट को बनाए रखना तथा आपको बेहतर internet प्रदान करता इसका मुख्य कार्य है।
Namecheap Speed & Performance Uptime :
Namecheap बहुत ही ज्यादा अच्छा होस्टिंग प्रदान करता है, इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली service अच्छी कैसे है? यदि आपको Namecheap Performance देखना है तो कुछ चीजो को Test करना होता है।
इसमें मुख्य होता है Namecheap server Speed के लिए response time और Uptime की पड़ताल करना। इसकी जानकारी आपको देखनी चाहिए पिछले महीने के मुकाबले recent के 2 महीनो में अच्छा uptime namecheap से मिला है।
इसका Average Name Cheap Server Response Time लगभग 385ms के आसपास रहता है और Namecheap Uptime की बात की जाये तो recent 100% है तो वही General uptime सिर्फ 99.93% देखने को मिला है जो वाकई में कम हुवा है।
How to Buy a Web Hosting from Namecheap Website?
जब नयी शुरुवात एक new business plan के साथ करनी है तो आपको सबसे पहले Namecheap वेबसाइट से अपना Domain और website hosting buy करना होगा जो बहुत ही आसान है।
नेम चीप से वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे.
- Step 1- Namecheap की website पर जायें।
- Step 2 – Data Center Lacation को चुने.
- 3rd Step – Monthly, Yearly या 2 Years जो भी Tenure चाहिए वह चुने.
- Step 4 – GET STARTED इस पर क्लिक करे.
- Step 5 – यदि डोमेन नहीं है तो new Domain name को buy करने के लिए Namecheap website पर खोजें।
- 6th Step –जब New domain search करेंगे तो वह Domain name उपलब्ध है भी या नहीं यह देखे।
- Step 7 – Available Domain name का चुनाव करें।
- Step 8 – यदि आपके पास पहले से ही डोमेन है तो Existing Domain Name पर क्लिक करे.
- 9th Step –अब Add to cart पर क्लिक करें।
- Step 10 – इसके बाद Namecheap account बनाने के लिए sign up करें।
NameCheap New Account Create करने के लिए बहुत आसान Process है यदि आप पहले से Available domain के साथ जाना चाहते है तो आपको Direct Login का option मिलता है।
Create An Account Namecheap.
इसीलिए Confused न हो सिर्फ Sign in क्लिक करके आगे बढे इसके बाद आपको निचे दिए गए image के अनुसार namecheap hosting account create करने का Option मिल जायेगा।
- Username, Password और Password बनाये.
- First Name और Last Name लिखे जिसके लिए होस्टिंग प्लान चाहिए.
- Email Address को लिखे और Create Account and Continue पर क्लिक करे.
कोई भी वेब होस्टिंग कंपनी हो वह अपने products को बेचने के लिए कई तरह के marketing करके landing page को बनाते है इसीलिए निचे दिए अनुसार जो जरुरी नहीं है उसे remove करे।
- आप Namecheap के extra service addons को हटायें।
- Step 11 –Total amount चेक करके check out पर क्लिक करें।
- 12th Step – इसके बाद Namecheap account बनाने के लिए sign up करें।
इस तरह से अब Payment करने के लिए सही method को select करके Payment की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
Namecheap Hosting Review 2024 में अक्सर पूछे गए सवाल.
अक्सर वेब होस्टिंग Reviews देखे गए है जिनमे अक्सर पूछे गए प्रश्न पर कोई guide नहीं पाया जाता हो user को निराश कर देता है क्योकि उन्हें अधूरी जानकरी मिलती है।
हमने इससे पहले भी कई होस्टिंग के बारे में लिखा है और अब namecheap domain and hosting review कर रहे है जिसमे हमने पूरी कोशिश की है की पूरी जानकारी add की जाये।
यह एक hosting website है जो बहुत ही सस्ते कीमतों पर किफायती domain और होस्टिंग आदि provide करती है।
Name cheap यह बहुत पुरानी company है जो सन 2000 ई. में launch की गई है।
हां, यह वेबसाइट company पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इसकी first duty customer security होती है।
यह Shared Hosting, Reseller Hosting, WordPress Hosting , Email Hosting, VPS Hosting, Dedicated hosting जैसे hosting प्रदान करता है।
नेम चीप से web hosting लेने समय एक बात का ख़ास ख्याल रखे की आपकी जरुरत क्या है. यदि आपके पास wprocket जैसा cache plugin है तो आपको shared होस्टिंग buy करनी चाहिए क्योकि wordpress होस्टिंग मे भी उतना ही power है जितना की शेयर्ड servers मे होता है.
इसीलिए आपको बता दे की namecheap servers फिर वह shared हो या फिर wordpress दोनों एक ही है सिर्फ थोडेसे customization देखने को मिलते है जिन्हें आसानी से किये जा सकते है.
नेमचीप black friday पर बहुत ज्यादा Discount लेकर आता है जिसमे domain के लिए 99% की discount और web hostings पर 96% का Discount दिया जाता है.
यदि आपको नेम चीप से कोई भी Plan को Buy करना है तो इस समय का फायदा ले सकते है. आपकी help के लिए namecheap black friday deal पर हमने पूरा article ready किया है.
यह DNS तभी बदलना होता है जब दुसरे प्रदात से domain और hosting namecheap से buy किया होगा.
यदि name cheap के nameservers change करने है तो यह guide dns change करने के लिए आपकी help करेगा.
नेम चीप यह shared होस्टिंग के लिए 2-3 तरह के वेब होस्टिंग की पेशकश करता है जिसमे एक मे cPanel भी होता है और दुसरे मे cPanel नहीं मिलता.
यदि आपको cPanel hosting चाहिए तो shared hosting का चुनाव करे यदि नहीं चाहिए तो WP होस्टिंग मिलेगी जो की 1 Month free होस्टिंग मिलता है.
नेम चीप से कोई भी होस्टिंग, domain या security tools buy करने है तो किसी भी Debit या Credit card का इस्तेमाल कर सकते है.
साथ ही PayPal, Bitcoin और Bitcoin cash के माध्यम से भी नेम चीप यह payment accept करता है।
यदि आपकी need vpn की है तो आपको इसे buy करना चाहिए यदि नहीं है तो फालतू पैसा बर्बाद करने की जरुरत ही नहीं है.
इसके कई Domain की कीमत बहुत ही अधिक है। Name cheap से ज्यादा अच्छे और बड़े- बड़े होस्टिंग plans मिल जाते हैं फिर भी यह किफायती है क्योंकि Name cheap बहुत ही ज्यादा Hosting features provide करता है, जहां सारे plans एक ही जगह मिल जाते हैं।
यदि Namecheap का plan एक ही बार में अधिक वर्षों के लिए लिया जाए तो यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है वरना कम दिनों के लिए लिया जाना वाला plan आपके Pocket के लिए उतना अच्छा नहीं है।
कई Bloggers कहते है की namecheap hosting slow है? लेकिन उन्हें एसा क्यों लगता है? हम उन्हें सिर्फ इतना कहना चाहते है की पहले Plans की Limit को जाने क्योकि यह पूरी तरह से साझा होस्टिंग पर depend करता है.
क्योकि ३ प्लान नेम चीप प्रधान करता है जिनमे Estimate Stellar प्लान यह 25000/Mo, Stellar Plus प्लान 50000/Mo और Stellar Business हर महीने में 100000/Mo का website traffic संभाल सकता है.
Important – Top 10 Cheap Web Hostings.
आपके सुझाव जरुर दे की इस NameCheap Review Hindi Guide से आपने क्या सिखा? हम जानते है किसी भी प्रकार के Name cheap discounts के लिए हमारे Updates को Subscribe करना होगा हिंदी में Namecheap Web Hosting Review देखने के बाद आपकी क्या राय है हमें जरुर बताये.