क्या आपने पहले से ही कोई WordPress Blog बनाया है? क्या आप WordPress Admin Password भूल गए हैं? यदि आप WordPress Password भूल गए है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. आम तौर पर, वर्डप्रेस के लिए जो भी Changes करना चाहते हैं, उसे word press के माध्यम से किया जाना चाहिए.

Change-Forgot-Reset-WordPress-Password-In-Hindi
Change, Forgot, Reset WordPress Password In Hindi.

अगर आप अपना WordPress Password भूल जाते हैं, तो आमतौर पर इसे अपने YourDomain Name/wp-admin/ के लॉग इन  पर जाकर और अपना WP Forgot your Password Link के माध्यम से प्राप्त करना सबसे अच्छा होता है.

Related – Hackers & Spammers IP Address Block Ya Permanently Block Kare

WordPress Password Reset कैसे करें?

अक्सर कई बार ब्लॉगर्स WordPress Website Login Password भूल जाते हैं. यदि यह आपके साथ भी हुवा है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, आपकी समस्या हल हो जाएगा. WordPress Dashboard Login के माध्यम से यूजर नेम और पासवर्ड को बदलना बहुत आसान है.

लेकिन उससे पहले जरुरी बात WordPress Default Login बदलना भी बहुत महत्वपूर्ण है. कभी-कभी Fresh Wp Installation को हैकर्स द्वारा Target किया जाता है क्योंकि इसमें जल्द ही WP User Information आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

अगर आपने अब तक एसा नही किया है तो केवल कुछ ही मिनटों में आप PhpMyAdmdin के विकल्प या निचे दिए गए तरीके से कर सकते हैं. अगर आप अपना WP Password भूल जाते हैं, तो आप इसे निचे दिए गयी तीन तरीकों से Reset कर सकते हैं.

WordPress Forgot Password.

  • Wp Login स्क्रीन पर Lost Your Password का उपयोग करें.
  • QuickInstall के माध्यम से अपना WordPress Blog Password Reset करें.
  • PhpMyAdmin Database के माध्यम से पासवर्ड को Manual रूप से बदलाव करे.

हालांकि, अगर किसी भी कारण से आपको अपना WP Email, User Name या Password देखना या बदलना है, तो आप अपने Hosting Cpanel के लॉग इन से भी ऐसा कर सकते हैं.

लेकिन आम तौर पर यहां से कोई भी बदलाव करने के लिए आपको बेहतर Coding Knowledge होना जरुरी है. फिर भी अगर आप WordPress Backup लेकर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो यह एक अच्छा विचार होगा.

WordPress Password Change कैसे करे?

एक से ज्यादा तरीके होते है अपने वर्डप्रेस के लॉग इन का पासवर्ड बदलने के. बहुत सरल तरीके से आप कर सकते है Now forgot wordpress username and password दिए गए चरणों से.

How to login to wordpress admin without password?

  • सबसे पहले अपने Hosting cPanel Login कीजिये.
  • Database हैडिंग के phpMyAdmin ऑप्शन पर Click कीजिये.
  • बाईं ओर, Username पर क्लिक करें, फिर Specific Database को चुनिए (यदि आपको यह नहीं पता चल रहा है कि आप कौन सी डेटाबेस को देख रहे हैं तो आपको इसे अपनी Wp-config File में ढूंढना पड़ सकता है).
  • अब Wp_users पर क्लिक करें।
  • यूजर नेम और ईमेल यहां Listed होते हैं और आप उन्हें बदलने के लिए Right Side मे Edit पर क्लिक कर सकते हैं.
  • WordPress Password MD5 से Listed होता है. इसीलिए WordPress Password Forgot करने के लिए आपको Right Side के Edit पर क्लिक करना होगा.
  • अब Edit पर Click करने के बाद फिर New WP Login Password दर्ज करें.
  • नया पासवर्ड Enter करने के बाद Under Function ऑप्शन के Drop Down मे से MD5 को चुनिए.

फिर से आपको बता दे की अगर आप एक Non-Coder है तो WordPress Password बदलने के लिए, yourdomain/wp-admin के Lost Your Password के माध्यम से जाना लगभग हमेशा बेहतर होता है. 

जहां आप अपने ही स्क्रीन पर मिले Email Address या Username में डाल कर कर सकते हैं. इस आर्टिकल का उपयोग केवल अंतिम समय मे जब आप के पास कोई उपाय ही ना हो तब किया जाना चाहिए.

How To Retrieve WordPress Password.

दोबारा से अपने वर्डप्रेस लॉग इन के पासवर्ड का Retrive करने का एक और तरीका देखते है जो कुछ इस प्रकार से है:

Reset WP Password.

  • सबसे पहले आपके WordPress Dashboard Login स्क्रीन पर जाइए.
  • अब yourdomain.com/wp-login.php अपने Browser Address Bar मे लिखिए.
  • (yourdomain.com) को अपने Actual domain और Installation location के साथ बदलें.
  • लॉगिन फॉर्म के अन्दर अपना Lost Your Password पर क्लिक करें.
  • उस खाते का User Name या Email Address दर्ज करें जिसमें आप Log in करने का प्रयास कर रहे हैं.
  • वर्डप्रेस पासवर्ड के लिए Get New Password का नया ऑप्शन आपके ईमेल पते पर भेजा दिया जायेगा.
  • इस तरह से आप सीधे आसानी से WordPress Login Password बदल सकते है.
QuickInstall WordPress Password Reset कैसे करे?
  1. Log in कीजिये आपके Hosting cPanel मे.
  2. Software/Services के QuickInstall ऑप्शन पर Click कीजिये.
  3. नेस्ट ऑप्शन मे पेज के Top मे My Installs पर Tap करना होगा.
  4. उस Installation को ढूंढें जिसे आप Modify करना चाहते हैं.
  5. आगे Reset Password को ओपन कीजिये.
  6. उस User Name का चयन करें जिसके Drop Down बॉक्स से WP Password Reset करना चाहते हैं.
  7. फिर वहा नया पासवर्ड दर्ज करें जिसका यूजर का आप पासवर्ड बदलना चाहते है.
Change-Forgot-Reset-WordPress-Password-Easy
Change, Forgot, Reset WordPress Password Easy.
Manual WordPress Password कैसे बदले. (Change WordPress Credentials Easy)
  1. Cpanel Log in करिए.
  2. Under Databases के phpMyAdmin पर Tap कीजिये.
  3. बाएं पैनल सूची से WordPress database पर क्लिक कीजिये (यदि आपने इसे QuickInstall के माध्यम से Install किया है, तो इसका नाम wrdp# होगा).
  4. Left Panel List के wp_users पर क्लिक करें.
  5. User_login के अन्दर आपको सभी Registered Users List दिखाई देगी.
  6. अब उस User के तहत जिसका पासवर्ड आप रीसेट करना चाहते हैं उसके Edit पर क्लिक करिए.
  7. User_pass कॉलम मे दी गयी Value को Erase कर दे और नए पासवर्ड से बदल दीजिये जो आप चाहते है.
  8. फंक्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में MD5 का चयन करें.
  9. पृष्ठ के नीचे Go पर क्लिक करें.

Congratulations.. अब आगे से आप New WordPress Login Password का इस्तेमाल करके अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड तक पहुच जायेंगे.

तो इस तरह से इस आर्टिकल के अनुसार Change Your WordPress Password & Username Easily सिर्फ कुछ स्टेप्स मे. क्यों है ना आसान Cpanel की सहायता से WP Login Password  कैसे बदलते हैं.

अगर आप सच मे अपने WordPress Security के लिए Serious है तो आपको जरुरी है सबसे पहले अपने WordPress Login URL Without Plugin Change करना.

आशा करते है WordPress Password Reset कैसे करते है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. इसी प्रकार की Important Blogging Tips प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को Subscribe करे और सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ पोस्ट साझा जरुर करे.