क्या Price WordPress Website Create करने मे लगेगी? Do You Know कितनी WordPress website cost in india 2024 मे आपको लग सकती है? हमारी WordPress Tutorial Series मे हम बात करेंगे वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये इस बारे मे.

कई Forums मे हमने लोगो को Questions करते देखा की अपने Mobile Se WordPress Free Website Kaise banaye? क्या एक beginner घर से अपने desktop या Android Mobile से अपना खुद का Free Word Press Blog Create कर सकता है आदि. इसीलिए हमने WordPress tutorial In Hindi पर कई आर्टिकल भी लिख डाले है जो आप पढ़ सकते है.

wordpress tutorial Website Ki Puri Jankari

अगर आप ब्लोगर है तो आपको पता होगा की वर्डप्रेस किसे कहते है. अगर आप ब्लोगर नहीं है तो आपको भी यह जानना चाहिए की वर्डप्रेस क्या है, WordPress Tutorial की पूरी जानकारी. यह सिर्फ वर्डप्रेस का इतिहास है word press install कैसे करे यह जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े.

Word Press क्या है Complete WordPress Tutorial.

WordPress Kya Hai? की पोस्ट information के साथ पैसा कमाने के रास्ते भी देंगे, दोस्तों वर्डप्रेस का इतिहास एसा है की इसी 2003 मे Launch किया गया तथा वर्डप्रेस 2009 में Open Source के रूप में Market में आया था.

कुछ समत तक desktop का जमाना था लेकिन आज के समय में पुरे world में 80% से ज्यादा smartphone Users दिखाई देंगे. और शीर्ष पर है भारत जो मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करके free wordpress website कैसे बनाये यही सोचते है.

अगर आप भी Mobile phone के जरिये ही अपने वेबसाइट के सभी कम करते है तो मोबाइल मे wordpress pe free website kaise banaye यह जान सकते है.

अगर आपके पास Computer system नहीं है तो कोई बात नहीं अपने mobile से free wordPress website बना सकते है.

क्या पता कौन कब आगे जाके एक Success Blogger बन जाये. तो दोस्तों WordPress Tutorial में वर्डप्रेस एक एसा WordPress Blog Platform है जिस पर आप आसानी से बिना किसी Programming, Coding के और बिना किसी Tension के की कैसे HTML, CSS, PHP कोडिंग करे.

क्योकि वर्ड प्रेस इतना आसान होता है की कोई भी शुरुवाती दौर मे अपना Self Blog (Website) बना सकते है. तो आपको यह पता चल गया होगा की WordPress Tutorial में वर्डप्रेस क्या है, और कैसे यह Web Development Framwork है जो की दुनियाभरके लोगो को पसंद आ रहा है और उसे इस्तेमाल भी कर रहे है.

दोस्तों आपको बता दे की हम भी इसी प्लेटफोर्म में अपने ब्लॉग को आगे बड़ा रहे है. वर्डप्रेस एक सिंपल प्लेटफार्म है जिसमे आपको बिना कोडिंग किये सिर्फ कुछ Plugins ही आपको काम आते है.

WordPress Tutorial For Beginners Step by Step in Hindi.

कितने प्रतिशत हमारे नेक Bloggers Free WordPress Website In Hindi बिना किसी पैसे Invest किये बन जाए एसा सोचते है?

जरुरत है नए ब्लोगर्स के लिए वर्डप्रेस के बारे में हिंदी में जानकारी बनाना Because सभी English Read करने मे Expert नही होते.

उन सभी हमारे हिंदी समजने वाले Visitors के लिए Special wordpress tutorial for beginners in hindi यह Article Create किया गया है.

दोस्तों WordPress Tutorial में कई नए ब्लोगर्स को अब तक यह पता नहीं है की WordPress Blog वर्डप्रेस के प्लेटफार्म में दो तरीके से बनाये जा सकते है.

वह कैसे होता है तो वर्डप्रेस में आप WordPress.com पे भी ब्लॉग बना सकते है और WordPress.org पर भी ब्लॉग बना सकते है.

इन दोनों में क्या अंतर है अगर दोनों वेबसाइट वर्डप्रेस का ही वेबसाइट बनाने का Feature दे रही है तो इसमें ज्यादा जानकारी लेने की क्या जरुरत है.

तो एसा नहीं है यह बेशक एक ही लगता हो लेकिन इन दोनों में Blog Features अलग अलग होते है.

वर्डप्रेस वेबसाइट के प्रकार कितने है?

एक वेबसाइट जो की आपके ब्लॉग को खुद ही Host करती है मतलब आप को किसी भी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग लिए बिना खुद का होस्ट होता है जिसके लिए आपको पैसा पे करना होता है.

और दूसरी वेबसाइट पे आप फ्री में WordPress Install कर सकते है और आप जिस चाहे Web Hosting Provider से होस्टिंग खरीद सकते है और उस होस्टिंग पर अपना ब्लॉग Start कर सकते है.

अन्य जितने भी Other WordPress Tutorial के अलावा Blogging Platforms है उनकी हेल्प से आप Website बना सकते है, जैसे की Joomla, Droopal, वगैरा इस सभी में ज्यादा पसंदीदा Word Press ही है.

इसी के साथ WordPress hindi tutorials की Help में आप आसानी से Modify और Plugins Installation कर सकते है. वर्डप्रेस आपको बहुत सारे Themes और Plugin Free में देता है जिसकी मदत से आप Free Website बना सकते है.

चलिए देखे किसी भी Shared Web Hosting के wordpress par website kaise banaye वह भी 1 click Installer के द्वारा. हमने Fastcomet होस्टिंग पर हमारा Blog Host किया है.

इस तरह बनाये वर्डप्रेस वेबसाइट.

  • पहले एक अच्छी वेब होस्टिंग ख़रीदे.
  • होस्टिंग के साथ डोमेन को Connect करे.
  • वेब होस्टिंग और डोमेन कनेक्ट हो जाने पर hosting login करे.
  • अब WordPress या SoftaClous App Installer को Find करे.
  • WordPress इस ऑप्शन को ओपन करना होगा.
  • WordPress Softaclous खुलने के बाद “Install Now” पर Click करे.
  • अंत में वेबसाइट का नाम, Discription आदि जानकारी दर्ज करे और वर्डप्रेस इनस्टॉल करे.

इतनी आसान process wordpress install करनी की होती है जो मुमकिन हो गया है वर्डप्रेस के Softaclous app के द्वारा. मुझे आपको पता होना चाहिए की वर्डप्रेस के प्रकार होते है.

चलिए जानते है आगे के स्टेप में की वर्डप्रेस आपको और कौन-कौनसी सुविधाए प्रधान करता है.

क्या फर्क है  Wordpress.com और WordPress.org में 

WordPress.com और wordpress.org मे क्या फर्क है इसे जानना आपके लिए बहुत Important है Because Beginners शुरुवात मे यहा Wrong platforms मे जा सकते है उन्हें इसकी जानकारी कम होती है.

WordPress Tutorial में जानने योग्य वर्डप्रेस के Two Platforms-

WordPress.comआप अगर फ्री में और ब्लॉगिंग  सिखने के लिए  ब्लॉग बना रहे है तो wordpress.com आपके लिए बिलकुल सही और फ्री ऑफ़ कोस्ट है  लेकिन इसमें कुछ Limitations आ जाती है जैसे की थीम को  बदलना  जिसे आप नहीं बदल सकते.

तथा आपको आपका डोमेन जो की word press के नाम पर मिलेगा जैसे की Yourname.wordpress.com. (जिसे की किसी Domain का subdomain कहा जाता है)

WordPress.org–  अगर आप किसी फर्म या कंपनी के लिए या फिर एडसेंस से कमाई के लिए ब्लॉग बना रहे है तो यह आपके लिए परफेक्ट है इसमें आप अपना मनचाहा डोमेन और मनचाहे होस्टिंग से स्पेस खरीदकर वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते है. और अपना डोमेन नेम www.yourname.com पर ब्लॉग बना सकते है.

तो आप समज गए होंगे की क्या फर्क है दोनों में, अब निचे की पोस्ट पोस्ट में जानते है की WordPress Tutorial में वर्डप्रेस आपको कौन कौनसे फीचर प्रधान करता है.

WordPress website Benefits In Hindi,

वर्डप्रेस वेबसाइट में बहुतसी Advanced सुविधाए मिलती है क्योकि यह Open Source Software है और सबसे ज्यादा इसी Platform का इस्तेमाल अब Website बनाने के लिए किया जाता है.

वर्डप्रेस वेबसाइट के फायदे.

  • Themes InstallationWordPress Themes याने आपकी वेबसाइट की लिए लेआउट (WordPress Templates) होता है जो ऑनलाइन विजिटर को शो करती है. Word press यूजर को बहुत सारे Free और Paid Themes एक ही जगह पर दिखता है जिसे आप आपकी पसंद के अनुसार इनस्टॉल कर सकते है. Word Press आपको अपनी पसंद के अनुसार थीम को Change और Modify करने की सुविधा प्रधान करता है.
  • User Creation & Modification – Word Press युजर को अपनी इनफार्मेशन के बारे में जानकारी क्रिएट और मॉडिफाई करने की हेल्प करता है अगर आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा user रखने है जो की आपके ब्लॉग को आगे पढ़ने में आपकी मदत कर सकते है तो उन्हें Create कर सकते है या फिर अपने हिसाब से उसमे बदलाव भी कर सकते है जैसे की की किसी यूजर को अपने ब्लॉग पर Subcriber, Author, Editor या Administrator जो भी आप चाहे बनाने की सुविधा आपको देतःई. आपके ब्लॉग के लिए User Creation और Modification बहुतही जरुरी होगा है.
  • Plugins Installation – Word press में बिना कोडिंग के इस्तेमाल किये सारे काम Plugin करते है. जिन्हें आप install और delete करने सुविधा प्रधान कर सकता है तथा यूजर को अपने Need के अनुसार बदलाव करने की सुविधा भी प्रधान करता है.
  • Media Management– Media एक एसा टूल है जिसमे आप सभी Media Files और उनके Folders को देख सकते है और उनमे बदलाव कर सकते है, जैसे की ब्लॉग पर किसी file या Image को अपलोड करना.
  • Post & Pages Management– वर्डप्रेस आपको किसी भी भाषा में पोस्ट और Pages लिखने की सुविधा भी प्रधान करता है जिसे आप अपने हिसाब से बाद में Modify भी कर सकते है.
  • SEO– WordPress ब्लॉग के लिए जरुरी SEO Plugin Install करने की सुविधा आपको Plugin Installation में दी जाती है जो बहुतही जरुरी होती है जिससे आप अपने ब्लॉग को रैंक करने में और Website Traffic याने ज्यादा विजिटर पाने में मदत कर सकता है.
  • Comments & Subscription Management– वर्डप्रेस में आपको अपने Userऔर Visitor Comments भी देखने को मिलते है और उनका Reply भी आप कर सकते है तथा आप को ब्लॉग पर Visitor Subscription Management करने की सुविधा प्रधान करता है.

तो इस तरह और भी कई सारे WordPress Features अपने User या Blogger को Free में प्रधान करना है. (Paid Services भी होती है जिसे आप आपके Need के अनुसार ले सकते है.)

क्यों दुनिया के सभी ब्लोगर ज्यादा तर वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे जबकि कुछ दिन पहले सबसे ज्यादा इस्तेमाल Joomla और Droopal का किया जाता था.

तो इसका जवाब है की WordPress User Freindly, Flexible और Free Open Source Management System है जिसे की शोर्ट में (CMS) में कहा जाता है.

WordPress CMS Framework पर आधारित Platform है. इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है तथा Manage कर सकता है. Word Press में सिंपल वेबसाइट आप सिर्फ कुछ ही समय में आसानी से बना सकते है. और इसे आसान बनाया है वर्डप्रेस ने.

How to Make website in WordPress in Hindi.

हमने इससे पहले हमारे WordPress Tutorial Guides मे आसानी से Word Press website kaise banate hain यह बताया है. अगर आपने अब तक वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग नहीं बनाया है तो बना सकते है.

तो दोस्तों शुरू करे अब आपको खुद की apni website banana hai wordpress पर जो की कुछ ही मिनट मे बन जाएगी.

अगर आप को ऊपर दी गयी WordPress Website Kya Hai? WordPress Tutorial Guide की जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Social Media में शेयर करे. तथा आपको वर्डप्रेस में या किसी भी अन्य ब्लोगिंग के बारे में जानकारी चाहिए तो हमसे संपर्क करे.

Install WordPress in Hindi जान ले लेकिन उससे पहले Step By Step Complete word press installation Information in Hindi follow करना ना भूले. WordPress Blog start karna chahate hai तो सभी steps दिए गए पोस्ट के अनुसार follow करना ना भूले.

***